scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमविदेशसऊदी अरब के विदेश मंत्री की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पाकिस्तान के दौरे पर आयेगा

सऊदी अरब के विदेश मंत्री की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पाकिस्तान के दौरे पर आयेगा

Text Size:

इस्लामाबाद, 15 अप्रैल (भाषा) सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान बिन अब्दुल्ला की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर चर्चा के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां सोमवार को पहुंचेगा। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है ।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सऊदी अरब के जल एवं कृषि मंत्री अब्दुल रहमान अब्दुल मोहसेन अल फादली, उद्योग एवं खनिज संसाधन मंत्री बंदर इब्राहिम अलखोरायफ, उप निवेश मंत्री बद्र अल बद्र, सऊदी अरब विशेष समिति के प्रमुख मोहम्मद माजिद अल तोवैजरी और ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य शामिल हैं ।

बयान के मुताबिक, ”प्रतिनिधिमंडल के 15 से 16 अप्रैल के अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और अन्य मंत्रियों, विशेष निवेश सुविधा केंद्र (एसआईएफसी) की शीर्ष समिति के साथ बैठक करने की संभावना है।”

विदेश कार्यालय ने बताया, ”इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को सकारात्मक गति देना और पारस्परिक रूप से आर्थिक साझेदारी को बढ़ाना है।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments