scorecardresearch
Friday, 21 June, 2024
होमविदेशपाकिस्तानी संयुक्त राष्ट्र मिशन पर साइबर हमला, अकाउंट, ईमेल, यूट्यूब चैनल में सेंध लगाई गई

पाकिस्तानी संयुक्त राष्ट्र मिशन पर साइबर हमला, अकाउंट, ईमेल, यूट्यूब चैनल में सेंध लगाई गई

Text Size:

इस्लामाबाद/संयुक्त राष्ट्र, 15 जून (भाषा) संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन पर साइबर हमला किया गया, जिसमें उसके आधिकारिक ईमेल अकाउंट और यूट्यूब चैनल में सेंध लगाई गई। एक खबर में शनिवार को यह जानकारी दी गई है।

समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार यह साइबर हमला शुक्रवार को अमेरिकी समयानुसार शाम चार बजे हुआ।

खबर के अनुसार इस साइबर हमले का लक्ष्य स्थायी मिशन की सूचना शाखा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ईमेल आईडी थी।

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मिशन के यूट्यूब चैनल में सेंध लगाई गई और हमलावरों ने उसका नाम, बैनर और विषय-वस्तु बदल दी।

पाकिस्तानी संयुक्त राष्ट्र मिशन ने अनुरोध किया कि उसके चैनलों पर डाले गए सभी ईमेल और वीडियो की तब तक अनदेखी की जाये जब तक कि वे अपने अकाउंट पर नियंत्रण हासिल नहीं कर लेते।

किसी भी समूह/संस्था ने साइबर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments