(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, छह जनवरी (भाषा) हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति में सुधार होने और सर्वदलीय बैठक में आम सहमति बनने के बाद नेपाल के अधिकारियों ने मंगलवार को भारत की सीमा से लगे बीरगंज में कर्फ्यू हटा लिया।
सोशल मीडिया पर कथित धार्मिक सामग्री वाले एक वीडियो को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों के हिंसक होने के बाद सोमवार को परसा जिले के बीरगंज कस्बे में कर्फ्यू लगाया गया और बाद में इसे मंगलवार को स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:00 बजे तक बढ़ा दिया गया।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि राजनीतिक दलों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक सर्वदलीय बैठक में प्रदर्शनों को रोकने और सामान्य स्थिति बहाल करने पर सहमति बनने के बाद परसा जिला प्रशासन कार्यालय ने अपराह्न 3:30 बजे से कर्फ्यू हटा लिया।
शनिवार को धनुषा जिले में एक मस्जिद में हुई तोड़फोड़ के विरोध में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रविवार को बीरगंज में टायर जलाए और एक स्थानीय पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की।
पुलिस ने बताया कि दो मुस्लिम युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर कथित तौर पर हिंदू विरोधी संदेश प्रसारित करने की प्रतिक्रिया में युवकों के एक समूह ने मस्जिद में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि दोनों मुस्लिम युवकों को बाद में हिरासत में ले लिया गया।
परसा के मुख्य जिला अधिकारी भोला दाहाल ने कहा कि अन्य जगहों पर हुई घटनाओं को लेकर बीरगंज में विरोध प्रदर्शन नहीं करने की सहमति बनने के बाद कर्फ्यू हटा लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘हमने कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है, क्योंकि दोनों समुदायों के बीच बनी सहमति से स्थिति में सुधार हुआ है और कानून व्यवस्था सामान्य हो रही है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
