scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशयूरोपीय संघ के 27 देशों में क्रिसमस के बाद कोविड-19 का टीका बाजार में आएगा

यूरोपीय संघ के 27 देशों में क्रिसमस के बाद कोविड-19 का टीका बाजार में आएगा

बायोएनटेक और फाइजर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 टीके को 27 देशों के संगठन (यूरोपीय संघ) के बाजार में उतारने की औपचारिक रूप से अनुमति दे दी.कोविड टीके को बाजार में उतारने के लिए नियम तय करने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

Text Size:

एम्सटर्डम: यूरोपीय संघ ने बायोएनटेक और फाइजर द्वारा संयुक्त रूप से विकसित कोविड-19 टीके को 27 देशों के संगठन (यूरोपीय संघ) के बाजार में उतारने की सोमवार को औपचारिक रूप से अनुमति दे दी. आशा की जा रही है कि टीके के बाजार में आने के बाद सभी सदस्य देश क्रिसमस के बाद अपने नागरिकों को महामारी से बचाव का पहला टीका लगाना शुरू करेंगे.

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने कहा कि टीका सभी सुरक्षा और गुणवत्ता मानदंडों पर खरा उतरता है, इसके कुछ ही घंटे बाद यूरोपीय संघ के कार्यकारी आयोग ने टीके को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी. आशा की जा रही है ब्रसेल्स को टीके को बाजार में उतारने के लिए नियम तय करने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.

यूरोपीय आयोग की प्रेसिडेंट उर्सला वोन डे लेयेन ने कहा, ‘जैसा कि हमने वादा किया था, यह टीका यूरोपीय संघ के सभी देशों में एक साथ, एक समान शर्त पर उपलब्ध होगा.’

उन्होंने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल साल का सुखद अंत है, आखिरकार अब हम कोविड-19 के इस अध्याय का पन्ना पलटने के लिए तैयार हैं.’

लेयेन ने कहा कि टीके की आपूर्ति इस शनिवार से शुरू हो जाएगी और पूरे यूरोपीय संघ में 27 से 29 दिसंबर के बीच टीका लगना शुरू हो जाएगा.

 

share & View comments