बीजिंग : चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस फैलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर और आस-पास के क्षेत्रों के कम से कम पांच करोड़ लोगों को कहीं बाहर जाने की अनुमति नहीं है और एक प्रकार से उन्हें वहां बंद कर दिया गया है.
सरकार ने यह कदम शेष लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए उठाया है. ऐसे हालत में प्रशासन को इतनी बड़ी तादाद में लोगों को खाने-पीने और जरूरत का अन्य समान हर वक्त मुहैया कराना पड़ेगा.
ट्रकों को पूर्वी चीन से वुहान की ओर 560 टन कीटाणुनाशक ले जाते देखा गया. सरकारी मीडिया में आई फोटो में भी खाद्य पदार्थ लिए ट्रकों की लंबी लाइन दिखाई गइ है.
सरकारी समाचार पत्र येंग्त्ज डेली ने कहा, ‘वुहान कोई अलग थलग द्वीप नहीं हैं.’
इसबीच हुबेई प्रांत की सरकार ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में सब्जियां, चावल,मीट और दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया है।. ये शहर इसी प्रांत में आते हैं.