scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशचीन के शहर में आइसक्रीम में मिला कोरोनावायरस, कंपनी के बेचे गए डिब्बों का लगाया जा रहा पता

चीन के शहर में आइसक्रीम में मिला कोरोनावायरस, कंपनी के बेचे गए डिब्बों का लगाया जा रहा पता

दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है.

Text Size:

बीजिंग: पूर्वी चीन के एक शहर में आइसक्रीम में कोरोनावायरस पाए जाने के बाद उस बैच के सभी डिब्बों को वापस मंगाया गया है.

बीजिंग के निकट स्थित तियानजिन शहर की सरकार ने एक बयान जारी करके बताया कि शहर में स्थित दाकियाओदाओ फूड कंपनी को सील कर दिया गया है और उसके कर्मियों की कोरोनावायरस संक्रमण संबंधी जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि आइसक्रीम में मिले वायरस के कारण कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ हो.

सरकार ने बताया कि बैच के 29,000 डिब्बों में से अधिकतर को अभी बेचा नहीं गया है. तियानजिन में बेचे गए 390 डिब्बों का पता लगाया जा रहा है.

सरकार ने बताया कि इस आइसक्रीम में न्यूजीलैंड में बना दूध का पाउडर और यूक्रेन का छाछ पाउडर इस्तेमाल किया गया था.

चीन सरकार ने कहा है कि यह बीमारी किसी अन्य देश से उसके देश में पहुंची थी. उनका कहना है कि आयातित मछली एवं अन्य खाद्य सामग्रियों में कोरोना वायरस मिला है, लेकिन विदेशी वैज्ञानिकों को इस बात पर संदेह हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला वुहान में 2019 के अंत में सामने आया था.

share & View comments