scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशचीन मे बढ़ा फिर कोरोना का कहर, गांसू प्रांत के सभी टूरिस्ट प्लेस को बंद किया

चीन मे बढ़ा फिर कोरोना का कहर, गांसू प्रांत के सभी टूरिस्ट प्लेस को बंद किया

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने के 35 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार मामले गांसू के हैं.

Text Size:

बीजिंग: पर्यटकों के बीच लोकप्रिय उत्तर-पश्चिमी चीन के गांसू प्रांत में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यहां के सभी पर्यटक स्थलों को बंद कर दिया गया.

गांसू प्रांत प्राचीन समय के रेशम मार्ग पर स्थित है और इसे बौद्ध धर्म से संबंधित चित्रों वाली गुफाओं और अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहचाना जाता है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि बीते 24 घंटे में संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने के 35 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से चार मामले गांसू के हैं.

इनर मंगोलिया क्षेत्र में संक्रमण के 19 मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां के लोगों को घरों के भीतर ही रहने का आदेश दिया गया है.

बीजिंग में फरवरी में होने वाले विंटर ओलंपिक से पहले यात्रियों और पर्यटक समूहों के कारण कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप का प्रकोप होना चिंता का विषय है. इस आयोजन में अन्य देशों के दर्शकों पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बढ़े मामलों के लिए बुजुर्ग दंपत्ति को बताया दोषी

चीन में, यात्रा से लौटने के कुछ दिन बाद एक सेवानिवृत दंपत्ति के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद उन दोनों को देश में हाल में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है और चीन की ‘अब कोविड बिल्कुल नहीं’ नीति की प्रभावकारिता पर सवाल उठने लगे हैं.

चीन में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 32 नये मामले सामने आये जिनमें चार मरीज बीजिंग से हैं. राजधानी शहर बीजिंग में इस महामारी के मामले बढ़ने से अधिकारियों के मन में अगले साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक से पहले चिंता घर कर गयी है .

इस सप्ताह मंगलवार से बीजिंग में कोविड-19 के छिटपुट मामले आ रहे हैं जो दो महीने से अधिक समय से यहां कोई मामला नहीं होने का समापन लग रहा है.

आलोचकों का कहना है कि देश के अलग अलग हिस्सों में समय समय पर इस संक्रमण के सिर उठाने से तैयारी संबंधी चुनौतियां पैदा होने के बावजूद चीन ने अपनी महंगी ‘अब कोविड बिल्कुल नहीं’ नीति में किसी ढील के संकेत नहीं दिये हैं.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश के अलग- अलग हिस्सों में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28 नये मामले सामने आये और ये लोग स्थानीय रूप से संक्रमित हुए थे.

देश में बीजिंग, अंदरूनी मंगोलिया, गांसू, शांक्सी, निंक्सिया , गुझोऊ और किंघाई समेत विभिन्न स्थानों से ये मामले सामने आ रहे हैं. इनके लिए काफी हद तक शंघाई के उस दंपत्ति को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जो कई शहरों में गया और अब दोनों मियां-बीवी संक्रमित पाये गये हैं. अब अधिकारी उन लोगों की तलाश में हैं जो दोनों के संपर्क में आये.


यह भी पढ़े : चीन ने अपनाया नया भूमि सीमा कानून, भारत के साथ सीमा विवाद पर पड़ सकता है असर


 

share & View comments