सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका)/नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह पहले शख्स हैं, जिन्हें ‘मानहानि के लिए अधिकतम सजा’ दी गई और दो दशक पहले जब वह राजनीति में आए तो कभी कल्पना नहीं की थी कि उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा भारत में विपक्ष लोकतंत्र के लिए संघर्ष कर रहा है, संस्थाएं कब्जा ली गई हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं पहला शख्स हूं जिसे मानहानि के लिए आपराधिक सजा और संसद से अयोग्य ठहराये जाने के लिए अधिकतम सजा दी गई. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा भी संभव है. लेकिन मैं सोचता हूं इसने मुझे बड़ा मौका दिया, संसद में बैठने का जो मुझे मौका मिलता शायद उससे भी ज्यादा, राजनीति इस तरह से काम करती है.’
राहुल ने स्टैनफोर्ड में लोगों से बात करते हुए तस्वीरों के साथ ट्वीट किया है और लिखा है, ‘हमने बदलती विश्व व्यवस्था की चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की. सत्य पर आधारित कर्म ही आगे बढ़ने का रास्ता है.’
It was a pleasure to engage with the learned audience at @Stanford on 'The New Global Equilibrium'.
We discussed the challenges and opportunities of a changing world order. Actions based on truth is the way forward. pic.twitter.com/6tEoCV6OsM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2023
अपनी 10 दिनों की अमेरिका की यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में संबोधन के दौरान भारत की लोकसभा से सांसद के तौर पर डिस्क्वालीफाइड (अयोग्य) किए जाने को लेकर बात कही. गांधी ने कहा, ‘जब मैं 2004 में राजनीति में आया, तो मैं सोच भी नहीं सकता था कि अपने देश में ये सब होता देखूंगा. यह मेरी कल्पना से परे है.’
उनकी यह टिप्पणी में सैन फ्रांसिस्कों में अप्रवासी भारतीयों को संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर हमले के एक दिन बाद आई है.
गौरतलब है कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले में सूरत कोर्ट द्वारा उन्हें 2 साल की सजा सुनाने पर राहुल गांधी की मार्च में लोकसभा से सदस्यता खत्म हो गई थी.
कोर्ट का यह फैसला अप्रैल 2019 में उनकी की गई टिप्पणी को लेकर आया था, वह कर्नाटक के कोलार में लोकसभा की चुनावी रैली के दौरान कहा था, ‘सभी चोरों का कॉमन सरनेम मोदी ही क्यों होता है.’ अदालत ने गांधी को 30 दिनों में ऊंची अदालत में जाने के लिए सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें जमानत दे दी थी.
स्टैनफोर्ड में अपने संबोधन में, गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष संघर्ष कर रहा है और यह ड्रामा महीनों पहले शुरू हुआ था. राहुल गांधी ने कहा, ‘यह ड्रामा 6 महीने पहले शुरू हुआ. हम संघर्ष कर रहे थे…विपक्ष भारत में संघर्ष कर रहा है. बड़े पैमाने पर धन के वर्चस्व, संस्थागत कब्जा है, हम देश में लोकतांत्रिक लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र केवल विपक्ष के बारे में ही नहीं है. यह कई सारी संस्थाओं के बारे में है जो विपक्ष की मदद करती है. ये संस्थाएं कब्जा ली गई हैं या वे उस तरह की भूमिका नहीं निभा रही हैं जो उन्हें निभानी चाहिए.’
यह भी पढ़ें : विदेशी दिलरुबा, स्टाईल आइकन, जवां दिलों की धड़कन- कई दिलचस्प पन्ने हैं मर्लिन मुनरो की कहानी में
कुछ लोग मानते हैं को उन्हें ‘सब’ पता है
मंगलवार को, कैलिफोर्निया एनआरआई को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा था, राहुल ने कहा था कि भारत में कुछ समूहों को यह धारणा होने की ‘बीमारी’ है कि वे सब कुछ जानते हैं.
कुछ लोग मानते हैं उन्हें 'सब' पता है।
मगर, देश को आगे बढ़ाने के लिए सुनना, समझना और सीखना ज़रूरी है – यही भारतीय सभ्यता है। pic.twitter.com/q3LCnsEfr3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 31, 2023
राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सैन फ्रांसिस्को में दिए भाषण का अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कुछ लोग मानते हैं उन्हें ‘सब’ पता है. मगर, देश को आगे बढ़ाने के लिए सुनना, समझना और सीखना ज़रूरी है – यही भारतीय सभ्यता है.’
उन्होंने कहा, ‘भारत में हम अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग धर्मों के साथ पले-बढ़े हैं. और उसी पर हमला हो रहा है. भारत में महात्मा गांधी जी और गुरु नानक जी की परंपरा रही है कि आपको सब कुछ जानने का भ्रम नहीं पालना चाहिए. यह एक ‘बीमारी’ है कि भारत में कुछ समूह सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ पता है. यहां तक कि अगर उनकी बातचीत भगवान से हो तो वे उसे भी समझा सकते हैं.’
पीएम मोदी पर कसा तीखा तंज
कांग्रेस नेता ने आगे टिप्पणी करते हुए कहा, ‘और बेशक, प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं. अगर आप उन्हें भगवान के साथ बैठा दें तो वह उन्हें (भगवान को) समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है…भगवान ने जो कुछ बनाया है उसको लेकर भ्रमित हो जाएगा.’
इस टिप्पणी को लेकर भाजपा ने पलटवार किया और भारत की छवि को धूमिल करने के लिए विदेशी धरती का इस्तेमाल करने को लेकर कांग्रेस नेता की आलोचना की.
राहुल गांधी 10 दिन के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं. वह सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी, और न्यूयॉर्क जाएंगे.
बीजेपी ने कहा- राहुल ने भारत को बदनाम करने का लक्ष्य बनाया
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पार्टी मुख्यालय पर एक लाइव प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी को निशाने पर लिया.
Shri @rsprasad addresses a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/GHYEXzhuE9
— BJP (@BJP4India) June 1, 2023
प्रसाद ने कहा, ‘विदेशों में भारत की प्रतिभा और भारत की छवि को बदनाम करना राहुल गांधी ने अपना लक्ष्य बना रखा है. जो लंदन में कहा, सिंगापुर में कहा, जर्मनी में कहा वहीं अमेरिका में कह रहे हैं. राहुल गांधी को देश न सुनता है और न सुनेगा.’
उन्होंने कहा, ‘जो sponsors experts हैं, उनके सारे प्रिडिक्शन गलत साबित हुए. राहुल गांधी जी अगर आपको उचित लगे तो इन रिपोर्ट्स को खुले मन से पढ़िए और भारत के बारे में नफरत का बाजार फैलाना बंद कीजिए.’
यह भी पढ़ें : मणिपुर में उग्रवाद को नियंत्रित करने के लिए जातीय समूहों का प्रयोग किया गया- अब वही आग फैल रही है