scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमविदेशचीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने महत्वपूर्ण बैठक में महीनों से अशांत हांगकांग की रक्षा का लिया संकल्प

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने महत्वपूर्ण बैठक में महीनों से अशांत हांगकांग की रक्षा का लिया संकल्प

बीजिंग में आयोजित पार्टी की केंद्रीय समिति की चौथी पूर्ण बैठक गुरुवार को बंद दरवाजे में संपन्न हो गई जिसमें शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए.

Text Size:

बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की बीजिंग में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को संपन्न हो गई जिसमें महीनों से अशांत हांगकांग में ‘स्थिरता’ की रक्षा करने का संकल्प लिया गया. पार्टी की केंद्रीय समिति की चौथी पूर्ण बैठक बंद दरवाजे में हुई जिसमें शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए.

इस तरह की बैठक में देश के भविष्य की दिशा पर चर्चा की जाती है और इस सप्ताह हुई बैठक फरवरी 2018 के बाद से पहली बैठक है.

यह बैठक ऐसे समय हुई जब चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग हांगकांग में महीनों से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों, सुस्त होती अर्थव्यवस्था और अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध जैसी कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

गुरुवार को प्रकाशित शासकीय दस्तावेज में स्वीकार किया गया कि चीन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते जोखिमों और चुनौतियों से जटिल स्थिति का सामना कर रहा है.

अर्ध-स्वायत्त हांगकांग 1997 में चीन को वापस किया गया था जहां महीनों से लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं.

शासकीय दस्तावेज में कहा गया कि पूर्ण बैठक में ‘एक देश, दो प्रणाली’ की व्यवस्था को बरकरार रखने और इसमें सुधार का प्रस्ताव किया गया.

दस्तावेज में इस बारे में हालांकि कुछ विस्तृत ढंग से नहीं कहा गया.

इसमें कहा गया, ‘हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र…में प्रशासन पूरी तरह संविधान और मूल कानून के अनुरूप चलना चाहिए, तथा हांगकांग और मकाओ की दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता की रक्षा की जानी चाहिए.’

share & View comments