scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमविदेश'विश्व के नेता सच्चाई से डरते हैं', ग्रेटा थनबर्ग ने UN जलवायु वार्ता को बताया फेल

‘विश्व के नेता सच्चाई से डरते हैं’, ग्रेटा थनबर्ग ने UN जलवायु वार्ता को बताया फेल

सम्मेलन स्थल के बाहर एक रैली में थनबर्ग ने गैर-बाध्यकारी संकल्पों के बजाय प्रदूषण करने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त नियमों का आह्वान किया.

Text Size:

ग्लासगो: जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने कहा है कि ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता अभी तक ‘विफल’ है. थनबर्ग ने नेताओं पर नियमों में जानबूझ कर खामियां छोड़ने का आरोप लगाया.

सम्मेलन स्थल के बाहर एक रैली में थनबर्ग ने गैर-बाध्यकारी संकल्पों के बजाय प्रदूषण करने वालों पर नकेल कसने के लिए सख्त नियमों का आह्वान किया.

उन्होंने कहा, ‘विश्व के नेता निश्चित तौर पर सच्चाई से डरते हैं, फिर भी वे कितनी भी कोशिश कर लें, वे इससे बच नहीं सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘वे वैज्ञानिक सहमति को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते हैं और वे हम लोगों अनदेखा नहीं कर सकते, जिनमें उनके अपने बच्चे भी शामिल हैं.’

share & View comments