scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशयुगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में झड़प, 45 लोगों की मौत

युगांडा में विपक्षी दल के नेता की गिरफ्तारी के विरोध में झड़प, 45 लोगों की मौत

युगांडा में पिछले एक दशक में यह संघर्ष का सबसे बुरा दौर है. देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

Text Size:

कंपाला (युगांडा): गत सप्ताह युगांडा के विपक्षी नेता और संगीतकार बोबी वाइन की गिरफ्तारी पर उपजे विरोध के कारण हुई झड़प में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.

पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि 800 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए हैं.

पुलिस प्रवक्ता फ्रेड एनंगा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्हें मृतकों के परिजनों के प्रति सहानुभूति है.

युगांडा में पिछले एक दशक में यह संघर्ष का सबसे बुरा दौर है.

देश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

एनंगा ने कहा कि लूका में वाइन की गिरफ्तारी के बाद 18 नवंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ जो दो दिन तक चला और इस दौरान गिरफ्तारी की गई.

वाइन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और कोविड-19 के नियमों के चलते उन्हें 200 से कम संख्या में लोगों को संबोधित करना था.

पुलिस का आरोप है कि वाइन ने कानून तोड़कर सभा को सम्बोधित किया. बाद में उन पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया.

संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह हुई हिंसा की निंदा की थी और युगांडा के अधिकारियों से कहा था कि वह मानवाधिकार का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें.

सीरिया में कुर्द और तुर्की समर्थित लड़ाकों में झड़प, 11 की जान गई

सीरिया के उत्तरी इलाके में कुर्द लड़ाकों एवं तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों के बीच जबरदस्त संघर्ष में कम से कम 11 लड़ाके मारे गये हैं . विपक्षी युद्ध निगरानी एवं कुर्द प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी .

पिछले साल अक्टूबर में तुर्की सेना के उत्तरी ​सीरिया में हमला करने के बाद से कुर्दों के नेतृत्व वाली सीरियाई लोकतांत्रिक बलों एवं तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों के बीच गोलाबारी एवं गोलीबारी आम बात है. तुर्की समर्थित विपक्षी बंदूकधारियों को सीरियाई राष्ट्रीय सेना के नाम से भी जाता है.

ब्रिटेन स्थित विपक्षी युद्ध निगरानी संस्था ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यून राइट्स’ ने बताया कि ईन इशा शहर के निकट सीरियाई लोकतांत्रिक बलों के ठिकानों पर तुर्की समर्थित बंदूकधारियों ने हमला किया, जिसके बाद सोमवार की रात यह झड़प हुयी .

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि इस संघर्ष में तुर्की समर्थित लड़ाकों के 11 सदस्य मारे गये और कुर्द बलों के लोग भी इस संघर्ष में या तो मारे गये हैं अथवा घायल हुये हैं.

सीरियाई लोकतांत्रिक बलों के प्रवक्ता मरवान कामिशलो ने झड़प की पुष्टि की. हालांकि, बल के कितने जवान मारे गये हैं, इस बारे में कुछ भी कहने से उन्होंने इंकार कर दिया .

share & View comments