scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमविदेशचीन के तेजतर्रार राजनयिक झाओ लिझियांग का तबादला

चीन के तेजतर्रार राजनयिक झाओ लिझियांग का तबादला

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

बीजिंग, नौ जनवरी (भाषा) चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान को मंत्रालय के सीमा और महासागर मामलों के विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है। लिजियान को विशेष रूप से अमेरिका व अन्य देशों के खिलाफ आक्रामक बयानों के लिए ‘तेजतर्रार” राजनयिक के रूप में जाना जाता है।

साल 2019 में चीनी विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता नियुक्त होने से पहले, 50 वर्षीय झाओ ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में चीनी दूतावास में उप राजदूत के रूप में कार्य किया था।

हालांकि उनके स्थानांतरण के बारे में यहां कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनका नाम चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रवक्ताओं की सूची से हटाकर, सीमा व महासागर मामलों से संबंधित विभाग के उप महानिदेशक के रूप में जोड़ा गया है, जो मुख्य रूप से भारत-चीन सीमा सहित भूमि और महासागरीय सीमाओं से संबंधित चीन के दावों एवं समझौतों से संबंधित है।

गौरतलब है कि उनका तबादला मौजूदा मंत्री वांग यी की जगह किन गेंग के नए विदेश मंत्री के रूप में नियुक्ति के दौरान हुआ है। गेंग फिलहाल अमेरिका में चीन के राजदूत हैं।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग के करीबी माने जाने वाले गेंग ने अमेरिका से अपने विदाई संदेश में कहा कि उनकी प्राथमिकता चीन एवं अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधारना है।

2019 में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभालने वाले लिजियान ने मार्च 2020 में अमेरिकी सेना पर चीन में कोरोना वायरस लाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट करके सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय चीन वायरस के प्रकोप का सामना कर रहा था। यह वायरस सबसे पहले चीन के वुहान में ही फैला था, जिसके बाद इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments