(केजेएम वर्मा)
बीजिंग, 27 अगस्त (भाषा) चीन ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी का सावधानीपूर्वक स्वागत किया, जिसमें उन्होंने छह लाख चीनी छात्रों को अमेरिका में अध्ययन करने की अनुमति दी है।
चीन ने इससे पहले वीजा रद्द करने संबंधी ट्रंप की धमकी के मद्देनजर अमेरिका से चीनी छात्रों का उत्पीड़न बंद करने का आग्रह किया था।
मई में,ट्रंप ने अमेरिकी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हजारों चीनी छात्रों के वीजा रद्द करने की धमकी दी थी।
हांगकांग से प्रकाशित होने वाली साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, हालांकि, इस साल के अंत में अपनी संभावित चीन यात्रा से पहले नीति में बदलाव करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि वह चीनी छात्रों का स्वागत करेंगे। उन्होंने तर्क दिया कि उनके बिना अमेरिकी कॉलेज प्रणाली ‘‘बहुत जल्द बर्बाद हो जाएगी।’’
इस मुद्दे पर ट्रंप के रुख में बदलाव वाशिंगटन और बीजिंग के बीच चल रही व्यापार वार्ता के बीच आया है, जहां चीनी छात्रों के साथ व्यवहार बातचीत का एक मुद्दा बनकर उभरा है।
ट्रंप की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि बीजिंग को ‘‘उम्मीद है कि अमेरिका चीनी छात्रों का स्वागत करने की राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता पर काम करेगा… (और) उन्हें (चीनी छात्रों को) बेवजह परेशान करना, उनसे पूछताछ करना या उन्हें वापस भेजना बंद करेगा तथा उनके वैध और कानूनी अधिकारों और हितों की ईमानदारी से रक्षा करेगा।’’
वर्तमान में, लगभग 2.7 लाख चीनी छात्र अमेरिकी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं, जो भारतीयों के बाद दूसरा सबसे बड़ा समूह है।
मंगलवार को अमेरिकी मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ‘‘चीन के साथ बहुत अच्छे संबंध बना रहा है’’ और वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ भी ‘‘बहुत अच्छे रिश्ते बना रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कहना बहुत अपमानजनक है कि छात्र यहां नहीं आ सकते… आप जानते हैं अगर वे नहीं आते हैं तो क्या होगा? हमारी कॉलेज प्रणाली बहुत जल्द बर्बाद हो जाएगी।’’
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने शी को सीधे तौर पर बता दिया है कि चीनी छात्रों को शिक्षा प्रदान करना अमेरिका के लिए ‘‘गौरव’’ की बात है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा जांच जारी रहेगी।
भाषा सुभाष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.