scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशचीन ने कहा- तालिबान की अंतरिम सरकार ने 'अराजकता' खत्म की, व्यवस्था बहाली के लिए एक 'जरूरी कदम'

चीन ने कहा- तालिबान की अंतरिम सरकार ने ‘अराजकता’ खत्म की, व्यवस्था बहाली के लिए एक ‘जरूरी कदम’

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने हालांकि चीन के इस रुख को दोहराया कि तालिबान को व्यापक आधार और समावेशी राजनीतिक संरचना स्थापित करनी चाहिए.

Text Size:

बीजिंग: चीन ने बुधवार को कहा कि तालिबान द्वारा घोषित नए अंतरिम प्रशासन ने अफगानिस्तान में ‘अराजकता’ को खत्म किया है और उसने इसे व्यवस्था बहाल करने के लिए ‘जरूरी कदम’ करार दिया. यद्यपि उसने अपने उस रुख को दोहराया कि अफगान आतंकवादी समूह को एक व्यापक आधार वाली राजनीतिक संरचना का निर्माण करना चाहिए और उदार एवं विवेकपूर्ण घरेलू तथा विदेशी नीतियों का पालन करना चाहिए.

तालिबान ने मंगलवार को मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नेतृत्व में एक कट्टरपंथी अंतरिम सरकार की घोषणा की थी, जिसमें मुख्य भूमिका विद्रोही संगठन के उच्च पदस्थ सदस्यों द्वारा निभाई जा रही है जिनमें हक्कानी नेटवर्क के घोषित वैश्विक आतंकवादी को आंतरिक मंत्री नामित किया गया है.

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में काबुल में तालिबान द्वारा घोषित अंतरिम सरकार से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम सरकार के गठन पर ध्यान देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘इसने तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद अफगानिस्तान में अराजकता को समाप्त कर दिया है और यह अफगानिस्तान के लिए घरेलू व्यवस्था बहाल करने और युद्ध के बाद के पुनर्निर्माण को आगे बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कदम है.’

उन्होंने कहा, ‘हमने इस पर संज्ञान लिया है कि अफगान तालिबान के मुताबिक, अंतरिम सरकार सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए बनाई गई है.’

वांग ने हालांकि चीन के इस रुख को दोहराया कि तालिबान को व्यापक आधार और समावेशी राजनीतिक संरचना स्थापित करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि अफगानिस्तान व्यापक आधार वाली समावेशी राजनीतिक संरचना स्थापित करेगा, उदार व विवेकपूर्ण घरेलू व विदेश नीतियों का पालन करेगा, सभी प्रकार की आतंकवादी ताकतों का दृढ़ता से मुकाबला करेगा और अन्य देशों, विशेष रूप से अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखेगा.’

यह पूछे जाने पर कि ऐसे में जब बीजिंग ‘खुली और समावेशी’ सरकार का आह्वान कर रहा है क्या चीन नए प्रशासन को मान्यता देगा, वांग ने कहा कि चीनी दूतावास अब भी अफगानिस्तान में काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हम अफगानिस्तान में नई सरकार और नेताओं के साथ संवाद बनाए रखने के लिए तैयार हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अंतरिम सरकार की क्षमता में नया अफगान प्रशासन व्यापक रूप से सभी जातीय समूहों और गुटों की राय लेगा और अफगान लोगों की अपेक्षाओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आकांक्षाओं को प्रतिध्वनित करेगा.’

उन्होंने कहा कि चीन ने तालिबान की उस टिप्पणी पर ध्यान दिया है कि नए प्रशासन से सभी का फायदा होगा.

share & View comments