scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमविदेशचीन और नेपाल की सेनाएं सितंबर में संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास करेंगी

चीन और नेपाल की सेनाएं सितंबर में संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभ्यास करेंगी

Text Size:

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 28 अगस्त (भाषा) नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि चीनी और नेपाली सेनाएं अगले महीने नेपाल में संयुक्त आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण अभ्यास करेंगी।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता झांग शियाओगांग ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सितंबर की शुरुआत से मध्य तक आयोजित होने वाले अभ्यासों में व्यापक आतंकवाद-रोधी अभ्यास के साथ-साथ आपदा राहत और शांति अभियानों का प्रशिक्षण भी शामिल होगा।

झांग ने कहा कि यह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और नेपाली सशस्त्र बलों के बीच पांचवां संयुक्त प्रशिक्षण होगा और इससे उनकी संयुक्त आतंकवाद-रोधी क्षमताएं बढ़ेंगी तथा दोनों सेनाओं के बीच पारंपरिक मित्रता और व्यावहारिक सहयोग और मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री ओली शनिवार को पांच दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचेंगे और इस दौरान वह तियानजिन में ‘एससीओ प्लस’ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

नेपाल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का वार्ता साझेदार है, जिसमें रूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, बेलारूस और चीन शामिल हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपनी यात्रा के दौरान ओली चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात करेंगे और एक सितंबर को ‘एससीओ प्लस’ शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

शिखर सम्मेलन में भाग लेने के अलावा, ओली तीन सितंबर को बीजिंग में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी आक्रमण के खिलाफ जीत की याद में आयोजित सैन्य परेड कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में विदेशी नेताओं को आमंत्रित करने संबंधी चीन के निर्णय से जापान के साथ कूटनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया है। जापान ने विश्व के नेताओं से इसमें भाग न लेने का आग्रह किया है और कहा है कि इस कार्यक्रम में जापान विरोधी भावनाएं हैं।

चीन ने इस टिप्पणी पर जापान के समक्ष कूटनीतिक विरोध दर्ज कराया है।

ओली के अलावा, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी परेड में शामिल होंगे।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments