scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमविदेशचिली में 35 वर्षीय गेब्रियल बोरिश बने देश के सबसे युवा राष्ट्रपति, चुनाव में एकतरफा जीत की दर्ज

चिली में 35 वर्षीय गेब्रियल बोरिश बने देश के सबसे युवा राष्ट्रपति, चुनाव में एकतरफा जीत की दर्ज

ग्रेबियल ने असमानता और गरीबी से निपटने के लिए युवा नेतृत्व वाली समावेशी सरकार के गठन के लिए कई महीनों तक मेहनत की है.

Text Size:

सैंटियागोः चिली में वामपंथी गेब्रियल बोरिश ने राष्ट्रपति चुनाव में 56 प्रतिशत मत हासिल किए और दक्षिणपंथी नेता जोस एंतोनियो को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

ग्रेबियल ने असमानता और गरीबी से निपटने के लिए युवा नेतृत्व वाली समावेशी सरकार के गठन के लिए कई महीनों तक मेहनत की है. उनका कहना है कि असमानता और गरीबी दशकों पहले जनरल ऑगस्तो पिनोशे की तानाशाही द्वारा थोपे गए एक मुक्त बाजार मॉडल का अस्वीकार्य कमजोर बिन्दु है.

यह मेहनत रंग लाई और रविवार को उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में 56 प्रतिशत मत हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की. 2012 में मतदान अनिवार्य होने के बाद से किसी भी नेता को मिला यह सबसे अधिक समर्थन है. 35 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले वह सबसे युवा नेता हैं.


यह भी पढ़ेंः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लोकतंत्र पर शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे


 

share & View comments