scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमविदेशब्रिटिश पुलिस ने टेक्सास में यहूदी प्रार्थना स्थल की घेराबंदी को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया

ब्रिटिश पुलिस ने टेक्सास में यहूदी प्रार्थना स्थल की घेराबंदी को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

लंदन, 20 जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के टेक्सास में एक यहूदी प्रार्थना स्थल की घेराबंदी की जांच के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

टेक्सास में यहूदियों के एक प्रार्थना स्थल में बंधक बनाए गए चार लोगों को गत शनिवार की रात रिहा करा लिया गया था। इस दौरान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में मारे गए संदिग्ध की पहचान ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में हुई।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि आतंकवाद निरोधी पुलिस (सीटीपी) उत्तर पश्चिम के अधिकारियों ने बर्मिंघम और मैनचेस्टर में गिरफ्तारियां की हैं।

मैनचेस्टर में इस सप्ताह की शुरुआत में सीटीपी के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए दो किशोरों को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया।

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के एक बयान में कहा गया है, ‘‘आतंकवाद निरोधी पुलिस (सीटीपी) उत्तर पश्चिम के अधिकारी टेक्सास की घटनाओं की जांच में अमेरिकी अधिकारियों का समर्थन कर रहे हैं।’’

बयान में कहा गया है, ‘‘इस जांच के परिणामस्वरूप, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में आज सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वे पूछताछ के लिए हिरासत में हैं।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments