scorecardresearch
Wednesday, 5 March, 2025
होमविदेशब्रिटेन: पार्टीगेट मामले को लेकर अब भी अनिश्चित है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भविष्य

ब्रिटेन: पार्टीगेट मामले को लेकर अब भी अनिश्चित है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भविष्य

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, पांच जून (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का भविष्य अब भी अनिश्चित है क्योंकि रविवार को एक नए जनमत सर्वेक्षण में इस महीने के अंत में होने वाले संसदीय उपचुनाव में उनकी कंजरवेटिव पार्टी के खराब प्रदर्शन का अनुमान जताया गया है।

जॉनसन की पार्टी के 40 से अधिक सांसदों ने प्रधानमंत्री कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में कोविड कानूनों का उल्लंघन कर पार्टियां आयोजित किये जाने को लेकर जॉनसन से पार्टी नेता के पद से इस्तीफा देने की मांग की है।

वेकफील्ड संसदीय क्षेत्र में 23 जून को उपचुनाव होने जा रहा है, जहां मतदाताओं के बीच किये गए सर्वेक्षण में पता चला है कि जॉनसन की पार्टी के उम्मीदवार को 20 पॉइंट का नुकसान हो सकता है।

‘जेएल पार्टनर्स’ द्वारा ‘द संडे टाइम्स’ के लिये किये गए सर्वेक्षण में विपक्षी लेबर पार्टी को 48 पॉइंट जबकि कंजरवेटिव पार्टी को 28 पॉइंट मिलने का अनुमान जताया गया है।

सर्वेक्षण के अनुसार ढाई साल पहले हुए आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार को जितने पॉइंट मिले थे, उनमें इस चुनाव में 19 पॉइंट की गिरावट आ सकती है।

लिहाजा, यदि सर्वेक्षण का अनुमान सही साबित हुआ तो जॉनसन के इस्तीफे की मांग और तेज हो जाएगी। वेकफील्ड संसदीय क्षेत्र को लेबर पार्टी समर्थक माना जाता है। हालांकि दिसंबर 2019 में हुए आम चुनाव में जॉनसन की पार्टी के उम्मीदवार को इस सीट से जीत हासिल हुई थी।

वेकफील्ड से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद इमरान अहमद खान को यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। 23 जून को ही दक्षिणी इंग्लैंड की टाइवरटन और होनीटन सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसे जॉनसन नेतृत्व के लिए जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments