scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमविदेशमध्यावधि चुनाव की तरफ बढ़ा ब्रिटेन, पीएम जॉनसन चाहते हैं 12 दिसंबर हो सकते हैं मतदान

मध्यावधि चुनाव की तरफ बढ़ा ब्रिटेन, पीएम जॉनसन चाहते हैं 12 दिसंबर हो सकते हैं मतदान

लेबर पार्टी ने संकेत दिया है कि वह मध्यावधि चुनाव का समर्थन कर सकती है, बशर्ते यूरोपीय नेता 31 जनवरी 2020 तक ब्रेक्जिट में विलंब करने पर सहमत हों.

Text Size:

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह ब्रेक्जिट योजना की जांच-परख के लिए संसद को और अधिक समय देंगे लेकिन इससे पहले उन्हें 12 दिसंबर को मध्यावधि चुनाव कराने की सहमति देनी होगी. उन्होंने कहा कि संसद अगर वास्तव में उनके सौदे के अध्ययन के लिए समय चाहती है तो ‘वह यह समय हासिल कर सकते हैं लेकिन उन्हें 12 दिसंबर को मध्यावधि चुनाव आयोजित करने पर सहमत होना होगा.’

बता दें कि ब्रेक्जिट से ब्रिटेन के बाहर निकलने की समय सीमा यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा तीन महीने बढ़ाने की पेशकश किये जाने की स्थिति में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का ध्यान आम चुनाव की तैयारियों पर ही था. दरअसल, ईयू से बाहर होने के लिये लाये गये विधेयक को शीघ्रता से पारित करने के जॉनसन के प्रयास को सांसदों ने खारिज कर दिया था. बहरहाल, ब्रिटिश सांसदों ने मंगलवार रात ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ में जॉनसन के ब्रेक्जिट विधेयक को 299 के मुकाबले 329 मतों से पारित कर दियाथा . लेकिन इससे जुड़े उस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की बात की गई थी.

ब्रिटेन की संसद में मतदान के बाद जॉनसन ने कहा, ‘मैं इस बात से निराश हूं कि सदन ने समझौते के साथ 31 अक्टूबर तक यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने की गारंटी देने वाली समयसीमा के बजाए इसमें देरी के लिए मतदान किया है. अब हमारे सामने और भी अनिश्चितता है.’

जॉनसन ने घोषणा की, ‘ईयू के किसी फैसले पर पहुंचने तक हम इस विधेयक को रोक कर रखेंगे.’डाऊनिंग स्ट्रीट ने बुधवार को संकेत दिया कि प्रधानमंत्री का ध्यान अब आम चुनाव पर होगा, जिसके बारे में जॉनसन एक संसदीय चर्चा के दौरान बोल चुके हैं.

वहीं, लेबर पार्टी ने संकेत दिया है कि वह मध्यावधि चुनाव का समर्थन कर सकती है, बशर्ते यूरोपीय नेता 31 जनवरी 2020 तक ब्रेक्जिट में विलंब करने पर सहमत हों.

यूरोपीय संघ के 27 सदस्य देशों के राजनयिक ब्रेक्जिट की समय सीमा में विस्तार करने के लिये ब्रसेल्स में बैठक कर रहे हैं. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा कि वह ईयू नेताओं से ब्रेक्जिट की समयसीमा को आगे बढ़ाने की सिफारिश करेंगे.

टस्क ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के (ईयू से) बाहर निकलने के समझौते को अल्पविराम देने के फैसले के बाद और बिना समझौते के ब्रेक्जिट से बचने के लिए मैं ईयू के सदस्य देशों से अपील करूंगा कि वे समयसीमा बढ़ाने का ब्रिटेन का अनुरोध स्वीकार करें. इसके लिए मैं लिखित प्रक्रिया शुरू करूंगा.’

इससे पहले जॉनसन अपने ब्रेक्जिट विधेयक के लिए मंगलवार को संसद की पहली बाधा पार करने में कामयाब रहे. संसद में वोटिंग के दौरान उनके प्रस्ताव को 299 के मुकाबले 329 मतों का समर्थन मिला. इसका मतलब है कि यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट समझौता अब कानून बन सकता है लेकिन इसके बाद सांसदों ने विधेयक के लिए 31 अक्टूबर की समयसीमा के खिलाफ 308 के मुकाबले 322 मत दिये.

जॉनसन ने 31 अक्टूबर की समयसीमा के परे ब्रेक्जिट में देरी करने के बजाए विधेयक को वापस लेने और आम चुनाव कराने की धमकी दी थी. ब्रेक्जिट समझौता सोमवार रात प्रकाशित होने के बाद जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में चर्चा के लिए इसे मंगलवार को रखा था.

इससे पहले विपक्षी सांसदों ने उन पर बिना उचित समीक्षा के 110 पृष्ठों के विधेयक के जरिए जल्दबाजी दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. जॉनसन ने सांसदों से कहा था, ‘मैं इसके लिए किसी भी कीमत पर और समय नहीं लेने दूंगा. अगर संसद ब्रेक्जिट से इनकार करती है और इसके बजाय…सब चीजें जनवरी या उससे आगे तक टालती है तो किसी भी सूरत में सरकार इस परिस्थिति को बरकरार नहीं रखी सकती.’

उन्होंने कहा था, ‘और काफी खेद के साथ मुझे कहना होगा कि यह विधेयक वापस लेना होगा और हमें आम चुनाव कराना पड़ेगा.’ब्रिटेन की संसद में शनिवार को सांसदों ने जॉनसन के ब्रेक्जिट समझौते में देर कराने वाले एक प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए मतदान किया था.

share & View comments