scorecardresearch
Saturday, 31 January, 2026
होमविदेशब्रिटेन : महाराज की नववर्ष सम्मान सूची में भारतीय उद्यमिता और सामुदायिक भावना देखने को मिली

ब्रिटेन : महाराज की नववर्ष सम्मान सूची में भारतीय उद्यमिता और सामुदायिक भावना देखने को मिली

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, तीन जनवरी (भाषा) ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स तृतीय द्वारा पिछले साल के उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किये जाने वालों की सूची इस सप्ताह जारी की गई, जिसमें भारतीय मूल के कई पेशेवर भी शामिल है। इस सूची में भारतीयों की उद्यमशीलता, सामुदायिक एकता और परोपकार की भावना देखने को मिली।

कैबिनेट कार्यालय द्वारा हर बार नववर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में घोषित किए जाने वाले ये सम्मान, पूरे ब्रिटेन के असाधारण लोगों की उपलब्धियों और सेवाओं को मान्यता देते हैं।

वर्ष 2025 की सूची में सम्मानित किए गए लोगों में भारतीय मूल के लगभग 30 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें साहित्य, नाटक और परोपकार के क्षेत्र में सेवाओं के लिए अभिनेत्री-लेखिका मीरा स्याल और वेल्स में सामुदायिक सामंजस्य और चिकित्सा आनुवंशिकी के क्षेत्र में सेवाओं के लिए प्रोफेसर मीना उपाध्याय को दी गई डेमहुड उपाधियां प्रमुख थीं।

नागरिक नेतृत्व और परोपकार के क्षेत्र में सेवाओं के लिए ध्रुव पटेल को कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से यह मानना ​​रहा है कि अपनी जड़ों पर गर्व करने से आप समाज को और अधिक योगदान दे सकते हैं, और विनम्रता का महत्व ठीक उसी समय सबसे अधिक होता है जब जिम्मेदारी बढ़ती है।’’

सिटी हिंदू नेटवर्क के संस्थापक और निदेशक पटेल ने कहा, ‘‘सम्मान कभी मंजिल नहीं होते, वे जिम्मेदारी की याद दिलाते हैं। अगर उनका कोई महत्व है, तो वह यह है कि हमें लगातार प्रयास करते रहना चाहिए, संबंध बनाते रहना चाहिए और दूसरों को हमारे साथ फलने-फूलने के लिए जगह बनाते रहना चाहिए।’’

रूपेश मोहन मेहता और नीता अवनाश कौर को भी सीबीई से सम्मानित किया गया है। कौर को लघु व्यवसाय वित्त और ब्रिटिश बिजनेस बैंक में सेवाओं के लिए जबकि मोहन को बकिंघमशायर में परिवहन योजना में सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।

उद्यम, उद्यमिता शिक्षा और नीति के क्षेत्र में सेवाओं के लिए ऑफिस ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (ओबीई) से प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह जगपाल को सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक ब्रिटिश सिख के रूप में, मुझे उम्मीद है कि यह सम्मान हर पृष्ठभूमि और समुदाय के अन्य लोगों को आत्मविश्वास के साथ अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’

बर्मिंघम स्थित एस्टन विश्वविद्यालय के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जगपाल ने कहा, ‘‘उद्यम और उद्यमशीलता नए अवसर खोल सकते हैं और जीवन को बदल सकते हैं। मैं नवाचार को बढ़ावा देने, भागीदारी बढ़ाने और वास्तविक दुनिया में सार्थक प्रभाव पैदा करने वाली साझेदारियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’

ब्रिटिश महाराज ने रुखसाना कपासी को स्वास्थ्य समानता और रोगी की आवाज के लिए, पावन पोपट को अंतरपीढ़ीगत आवास के लिए और नरिंदर कौर शेरगिल को ब्रिटेन के गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय (एसएफओ) में सुरक्षा सलाहकार के रूप में न्याय प्रशासन के लिए ओबीई से सम्मानित किया गया है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बनीं ईसा गुहा उन खेल सितारों में शामिल हैं, जिन्हें समावेशिता और क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के सम्मान में ‘मेम्बर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (एमबीई) से सम्मानित किया गया है। उन्होंने टेक हर लीड की संस्थापक-अध्यक्ष के रूप में यह सम्मान प्राप्त किया है।

फैशन के क्षेत्र में सेवाओं के लिए फैशन डिजाइनर मणि कोहली को भी एमबीई से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान मेरे माता-पिता को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने एक सैन्य परिवार में पले-बढ़े होने के दौरान मुझमें सिख मूल्यों को स्थापित किया।’’

यॉर्क विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर अवतार सिंह मथारू, इंग्लैंड की वरिष्ठ महिला फुटबॉल टीम के चिकित्सा प्रमुख और टीम डॉक्टर डॉ. रितन अश्विनकुमार मेहता, लंदन के हैरो स्थित साई स्कूल की संस्थापक रानू मेहता-राडिया और बलबीर सिंह डांस कंपनी के बलबीर सिंह को एमबीई से सम्मानित किया गया है।

पिछले साल के लिए रेल के सामुदायिक सुरक्षा प्रबंधक मंजिंदर सिंह कांग और लंदन के डीन्सफील्ड प्राइमरी स्कूल के सहायक प्रधानाध्यापक भजन मथारू को ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (बीईएम) से सम्मानित किया गया है।

कैबिनेट कार्यालय ने 2025 की नववर्ष सम्मान सूची में सम्मानित किए गए 1,157 लोगों के बारे में कहा कि यह सम्मान प्रणाली ब्रिटेन के संपूर्ण समाज को शामिल करने का प्रयास करती है। विजेता 2026 के दौरान आयोजित होने वाले शाही समारोहों में सम्मानित किये जाएंगे।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments