(अदिति खन्ना)
लंदन, 18 मार्च (भाषा) ब्रिटेन ने देश में आने से पहले ‘पैसेंजर लोकेटर फॉर्म ’ भरने और बिना टीकाकरण कराए लोगों के लिए अनिवार्य कोविड जांच समेत कोविड-19 महामारी संबंधी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को शुक्रवार से समाप्त करने की घोषणा की।
परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में घोषित किए गए बदलाव शुक्रवार तड़के चार बजे से प्रभावी हो गए हैं। हालांकि, ब्रिटिश सरकार का कहना है कि वह कोविड-19 के किसी भी नये स्वरूप के ब्रिटेन में प्रवेश को रोकने के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत रखेगी।
ब्रिटेन के नागर विमानन मंत्री ऑबर्ट कोर्ट्स ने कहा कि टीका लगाने और जांच करने के अलावा पिछले दो साल में किए गए सरकार और देशवासियों के संघर्षों के बाद आखिरकार सभी लोग बिना किसी पांबदी के यात्रा कर सकते हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में संक्रमण के हालात को देखकर बचाव संबंधी कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि, अधिक प्रतिबंध नहीं लगाने का प्रयास किया जाएगा।
भाषा शफीक सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.