scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमविदेशढाका में पत्नी के सामने बीएनपी नेता की पीटकर हत्या

ढाका में पत्नी के सामने बीएनपी नेता की पीटकर हत्या

Text Size:

ढाका, 22 फरवरी (भाषा) ढाका में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता को उसके प्रतिद्वंद्वियों ने उसकी पत्नी के सामने पीटकर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डेली स्टार बांग्लादेश की खबर में कहा गया कि बीएनपी की कुल्ला यूनियन इकाई के पूर्व उपाध्यक्ष मोहम्मद बाबुल मियां की शुक्रवार दोपहर उस समय हत्या कर दी गई जब वह और उनकी पत्नी धामराई उपजिला के अक्षिरनगर हाउसिंग के पास सरसों की कटाई कर रहे थे।

बाबुल की पत्नी यास्मीन बेगम ने कहा कि ग्रामीणों का अक्षिरनगर हाउसिंग, एक रियल एस्टेट व्यवसाय को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्होंने आरोप लगाया, “हालांकि मेरे पति इस मामले में शामिल नहीं थे, लेकिन स्थानीय अपराधी अफसर, अरशद और मोनिर कई दिनों से हम दोनों को धमका रहे थे।”

यास्मीन ने कहा, “उन्होंने उसे डंडों और एसएस पाइपों से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं। जब मैंने और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करके उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तो उन्होंने हमें रोक दिया। उसके बेहोश हो जाने के बाद ही वे वहां से गए।”

बाद में बाबुल को सावर इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

धमराई पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी मोनिरुल इस्लाम ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बाबुल की हत्या पूर्व विवाद के चलते की गई।

अधिकारी ने बताया, “शव को अस्पताल से निकालकर मुर्दाघर भेजने की तैयारी चल रही है।”

उन्होंने कहा कि हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यास्मीन ने कहा कि वह इस घटना की तुरंत प्राथमिकी दर्ज कराएंगी।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments