scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमविदेशबाइडन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोविड-19 का टीका, अमेरिकियों से की इसे लगवाने की अपील

बाइडन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोविड-19 का टीका, अमेरिकियों से की इसे लगवाने की अपील

बाइडन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोविड-19 का टीका लगवाया.

बाइडन ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाकर लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि टीका उपलब्ध होने पर उन्हें टीकाकरण के लिए तैयार रहना चाहिए.

बाइडन ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके की पहली खुराक क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में ली.

उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि टीका उपलब्ध होने पर अब उन्हें टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए. इसमें चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है.’

क्रिस्टियाना केयर अस्पताल में नर्स और कर्मचारी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख ताबा मासा ने बाइडन को टीका लगाया.

बाइडन ने ट्वीट किया, ‘आज मैंने कोविड-19 का टीका लगवाया. उन वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को शुक्रिया, जिन्होंने इसे संभव बनाने के लिए अथक मेहनत की. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी लोग यह जान लें कि चिंता की कोई बात नहीं है. मैं आपसे अपील करता हूं कि जब भी टीका उपलब्ध हो, आप इसे लगवाएं.’

बाइडन के टीकाकरण के बाद नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्वीट किया, ‘एक नेता को ऐसे ही काम करना चाहिए.’

कमला हैरिस अगले सप्ताह सार्वजनिक रूप से टीका लगवाएंगी.

share & View comments