scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमविदेशबाइडेन ने सितंबर में जुटाया 38 करोड़ 30 लाख डॉलर का चंदा, ट्रंप की प्रचार टीम ने नहीं दी जानकारी

बाइडेन ने सितंबर में जुटाया 38 करोड़ 30 लाख डॉलर का चंदा, ट्रंप की प्रचार टीम ने नहीं दी जानकारी

3 नवंबर को होने वाले अमेरिकी चुनाव से पहले बाइडेन के बैंक खाते में 43 करोड़ 20 लाख डॉलर की राशि एकत्रित हो गई है.

Text Size:

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए सितंबर माह में 38 करोड़ 30 लाख डॉलर चंदे के तौर पर जुटाए हैं.

इस बात की जानकारी बुधवार रात को दी गई. तीन नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले बाइडेन के बैंक खाते में 43 करोड़ 20 लाख डॉलर की राशि एकत्रित हो गई है.

बाइडेन ने ट्वीट करके सितंबर में जुटाई गई राशि के बारे में जानकारी दी और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा, ‘और काम किया जाना अभी बाकी है, लेकिन मैं अच्छी खबर साझा करना चाहता था.’

वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान ने सितंबर में जुटाई गई राशि के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

share & View comments