scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमविदेशबहुप्रतीक्षित बैठक के लिए जो बाइडन और पुतिन तैयार, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बहुप्रतीक्षित बैठक के लिए जो बाइडन और पुतिन तैयार, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बैठक के दौरान बाइडन अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी साइबर हमले समेत मानवाधिकार के मुद्दों को उठा सकते हैं. साथ ही वह दोनों देशों के बीच सहयोग वाले क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते हैं.

Text Size:

जिनेवा: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बुधवार को स्विट्जरलैंड की राजधानी में बहुप्रतीक्षित शिखर वार्ता के लिए तैयार हैं.

यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है, जब दोनों देशों के नेताओं का मानना है कि अमेरिका और रूस के संबंध पहले कभी इतने खराब नहीं रहे. पिछले चार महीनों से दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी की है. बाइडन ने अमेरिकी हितों पर रूस समर्थित हैकरों के साइबर हमलों को लेकर पुतिन की कई बार आलोचना की है, जबकि पुतिन का कहना है कि उनके देश ने न तो अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप किया और न ही किसी प्रकार के साइबर हमले किए.

दोनों नेता अब पहली बार आमने-सामने मुलाकात करेंगे. इस बैठक के चार से पांच घंटे चलने की संभावना हैं. दोनों पक्षों को इस बैठक से कोई खास उम्मीद नहीं है. बाइडन का कहना है कि यदि दोनों देश अपने संबंधों में अंतत: स्थिरता ला पाते हैं, तो यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम होगी.

पहले, बाइडन, पुतिन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव एक अपेक्षाकृत बैठक करेंगे. प्रत्येक पक्ष के साथ एक-एक अनुवादक होगा. इसके बाद दोनों पक्षों के पांच-पांच वरिष्ठ सहयोगी बैठक में शामिल होंगे.

बैठक के दौरान बाइडन अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी साइबर हमले समेत मानवाधिकार के मुद्दों को उठा सकते हैं. साथ ही वह दोनों देशों के बीच सहयोग वाले क्षेत्रों पर भी चर्चा कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: ‘दबंग सांसद और जेंटलमैन’- शिवाजी के वंशज और BJP MPs मराठा प्रोटेस्ट के नेतृत्व के लिए आए आगे


 

share & View comments