scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशसहयोगी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद नेतन्याहू ने खुद को किया क्वारेंटाइन

सहयोगी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद नेतन्याहू ने खुद को किया क्वारेंटाइन

इजरायल में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपने घरों से 100 मीटर से अधिक जाने की अनुमति नहीं है.

Text Size:

यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सलाहकारों को संसदीय मामलों पर एक सहयोगी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथक रखा गया है.

प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है.

बयान में कहा गया है, ‘महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे.’

नेतन्याहू की दो सप्ताह पहले इस वायरस की जांच नेगेटिव आई थी.

चैनल 12 के अनुसार प्रधानमंत्री के सोमवार को इस वायरस के लिए एक और जांच कराये जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के निज़ामुद्दीन में 200 लोगों को कोविड 19 के लिए टेस्ट किया गया, 7 पॉजिटिव निकले


इजरायल में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपने घरों से 100 मीटर से अधिक जाने की अनुमति नहीं है.

खबर के अनुसार इजरायल में कोरोनावायरस से अब तक 4,347 लोग संक्रमित हुए है. इससे 16 लोगों की मौत हुई है और 95 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

share & View comments