scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमविदेशबारबोरा क्रेजीकोवा ने अपना पहला फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीता

बारबोरा क्रेजीकोवा ने अपना पहला फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीता

क्रेजीकोवा के कैरियर का यह पांचवां खिताब है. पिछले पांच साल में रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाली वह तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी है.

Text Size:

पेरिस: चेक गणराज्य की गैर वरीय बारबोरा क्रेजीकोवा ने अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा को 6-1, 2-6, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया.

क्रेजीकोवा के कैरियर का यह पांचवां खिताब है. पिछले पांच साल में रोलां गैरो पर खिताब जीतने वाली वह तीसरी गैर वरीय खिलाड़ी है.

वह अब वर्ष 2000 के बाद दोहरा खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश में होंगी. उस समय मैरी पियर्स ने महिला एकल और युगल दोनों खिताब जीते थे. क्रेजीकोवा और कैटेरिया सिनियाकोवा पहले ही दो ग्रैडस्लैम युगल खिताब जीत चुकी हैं और अब उन्हें फाइनल खेलना है.

अनास्ताासिया के कैरियर का यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था. दूसरे सेट में उन्हें बायें पैर में चोट का उपचार कराना पड़ा.

क्रेजीकोवा के कैरियर का यह दूसरा डब्ल्यूटीए एकल खिताब है. उसने पिछले महीने फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में खिताब अपने नाम किया था.

फ्रेंच ओपन महिला वर्ग में लगातार छठी बार कोई नयी चैम्पियन बनी है. दूसरी वरीयता प्राप्त और चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने एक मैच के बाद मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर नाम वापिस ले लिया था. मीडिया से बातचीत की अनिवार्यता को लेकर उनकी अधिकारियों से ठन गई थी.

नंबर एक खिलाड़ी ऐश बार्टी को बायें कूल्हे में चोट के कारण दूसरे दौर से बाहर होना पड़ा. सेरेना विलियम्स चौथे दौर में और गत चैम्पियन इगा स्वियातेक क्वार्टर फाइनल में हार गई थी.


यह भी पढ़ें: प्रवेश से रोकने पर 8 सांसदों ने लक्षद्वीप प्रशासक के खिलाफ विशेषाधिकार उल्लंघन का नोटिस दिया


 

share & View comments