ढाका, 27 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के शीर्ष जेल अधिकारी ने दावा किया है कि पिछले वर्ष जुलाई में हुए विद्रोह के दौरान भागे करीब 2,700 कैदियों में से लगभग 700 अब भी फरार हैं, जिनमें कई फांसी की सजा पाए दोषी और इस्लामी आतंकवादी शामिल हैं।
महानिरीक्षक (आईजी) जेल ब्रिगेडियर जनरल सैयद मुताहर हुसैन ने मंगलवार को बताया कि जुलाई 2024 में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान जेलों से बड़ी संख्या में कैदी भाग निकले थे।
उन्होंने सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस से कहा, “फरार कैदियों में नौ इस्लामी आतंकवादी और मौत या आजीवन कारावास की सजा पाए हुए 69 दोषी शामिल हैं।”
सात महीने पहले गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि करीब 700 कैदी अब भी जेल से बाहर हैं।
जेल अधिकारियों ने पहले बताया था कि कई साधारण कैदी स्वेच्छा से लौट आए, क्योंकि उनकी सजा लगभग पूरी हो चुकी थी और वे जेल से भागने के आरोप से बचना चाहते थे, ताकि उनकी सजा और न बढ़े।
हुसैन ने यह भी बताया कि अंतरिम सरकार ने जेलों को अब ‘सुधार केंद्र’ कहने और ‘जेल विभाग’ का नाम बदलकर ‘करेक्शन सर्विसेज बांग्लादेश’ करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि यह नाम परिवर्तन मौजूदा जेल प्रणाली में सुधार के तहत प्रस्तावित कानून का हिस्सा है।
हुसैन ने कहा कि कानून में जेल नियमों के आधुनिकीकरण और सुरक्षा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाने और बॉडी कैमरों की शुरुआत जैसे उपायों का भी प्रस्ताव है, ताकि देशभर की जेलों के अंदर और आसपास चुस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
भाषा मनीषा जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.