scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमविदेशशांतिपूर्ण क्षेत्र के निर्माण के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है बांग्लादेश: हसीना

शांतिपूर्ण क्षेत्र के निर्माण के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है बांग्लादेश: हसीना

Text Size:

ढाका, 26 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को भारत के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों तथा अपने समकक्ष नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही हसीना ने कहा कि उनका देश एक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र के निर्माण के लिए साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है।

मोदी को लिखे पत्र में हसीना ने कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंधों के लिए 2021 एक “ऐतिहासिक साल” था। पत्र में उन्होंने कहा, “बांग्लादेश की सरकार और लोगों तथा मेरी ओर से मैं भारत के गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं देती हूं।”

हसीना ने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच नजदीकी मित्रता, सहयोग और विश्वास का बंधन और मजबूत हुआ है। हसीना ने कहा कि वह पिछले साल मार्च में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्णिम जयंती समारोह में शामिल होने के लिए मोदी का आभार व्यक्त करती हैं।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments