ढाका, एक मई (भाषा) बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके सहयोगी को अदालत की अवमानना के एक मामले में ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की रिपोर्ट के अनुसार न्यायमूर्ति गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाले न्यायाधिकरण ने बुधवार को एक ऑडियो की सामग्री के आधार पर यह आदेश पारित किया, जिसके माध्यम से हसीना ने न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया और न्यायाधिकरण को धमकियां दी थीं।
आईसीटी के अभियोजक गाजी एम. एच. तमीम ने बृहस्पतिवार को कहा कि आईसीटी ने हसीना और प्रतिबंधित बांग्लादेश छात्र लीग (बीसीएल) के नेता शकील आलम बुलबुल को 15 मई तक ‘कारण बताओ नोटिस’ का जवाब देने का निर्देश दिया है।
भाषा जोहेब सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.