scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमविदेशबांग्लादेश : शेख हसीना के बेटे ने परिवार की संपत्ति जब्त किए जाने की निंदा की

बांग्लादेश : शेख हसीना के बेटे ने परिवार की संपत्ति जब्त किए जाने की निंदा की

Text Size:

ढाका, एक मई (भाषा) बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रवासी बेटे साजिब वाजेद जॉय ने अपने करीबी पारिवारिक सदस्यों की संपत्ति जब्त करने के कदम की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि यह भ्रष्टाचार के किसी सबूत के बिना किया गया है।

ढाका की एक अदालत ने बुधवार को हसीना परिवार के पांच सदस्यों की और संपत्ति तथा जमीन कुर्क करने का आदेश दिया था।

पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने बांग्लादेश में पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए बड़े आंदोलन के बाद देश छोड़कर भारत में शरण ली थी। इस आंदोलन ने उनकी 15 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंका था। तीन दिन बाद, मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था।

साजिब वाजेद जॉय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यूनुस की तानाशाही के तहत बांग्लादेश की अदालतों ने मेरे परिवार की विरासत में मिली संपत्तियों को जब्त करने का कदम उठाया है।’’

अमेरिका में रहने वाले जॉय पहले अपनी मां शेख हसीना की सरकार में आईसीटी मामलों के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने विशेष रूप से सुधा सदन पर कब्ज़ा करने की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘दशकों पहले मेरे पिता द्वारा बनाया गया घर जिसे इस (यूनुस) शासन के तहत आतंकवादियों ने लूट लिया और जला दिया।’’

हसीना के पति एवं परमाणु वैज्ञानिक वाजेद मिया की 2009 में मौत हो गई थी। ढाका के धानमंडी क्षेत्र में स्थित सुधा सदन को 11 मार्च को अदालत ने जब्त करने का आदेश दिया था।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments