scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमविदेशबांग्लादेश की अदालत ने आठ वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनायी

बांग्लादेश की अदालत ने आठ वर्षीय बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनायी

Text Size:

ढाका, 17 मई (भाषा) बांग्लादेश की एक अदालत ने आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के लिए एक व्यक्ति को शनिवार को मौत की सजा सुनायी। इस मामले की सुनवायी रिकॉर्ड 20 दिन में पूरी की गई।

दोषी हितू शेख (50) पीड़िता की बड़ी बहन का ससुर है। यह घटना एक मार्च को पश्चिमी बांग्लादेश के मगुरा जिले में हुई जब पीड़िता अपनी बहन के घर गई थी।

बलात्कार के दौरान लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी और 12 दिन बाद ढाका के एक सैन्य अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।

मगुरा स्थित महिला एवं बाल उत्पीड़न रोकथाम न्यायाधिकरण के न्यायाधीश एम. जाहिद हसन ने घोषणा की, ‘‘उसे फांसी की सजा सुनायी जाती है।’’

हालांकि, अदालत ने तीन सह-आरोपियों – दोषी की पत्नी और दो बेटों – को यह कहते हुए बरी कर दिया कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर सका।

इस घटना पर पूरे देश में रोष उत्पन्न हो गया था।

उच्च न्यायालय की एक पीठ ने मुकदमे की सुनवायी छह महीने में पूरी करने का आदेश दिया था और पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 30 दिन का समय दिया था।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments