scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमविदेशपाकिस्तान में सुरक्षा बलों की 2 शिविरों पर हमला- गोलीबारी में 4 आतंकी मारे गए, एक सैनिक की मौत

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की 2 शिविरों पर हमला- गोलीबारी में 4 आतंकी मारे गए, एक सैनिक की मौत

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की.

Text Size:

कराची (पाकिस्तान): हथियारों से लैस हमलावरों ने पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों के दो शिविरों पर हमला कर दिया, जिसके बाद भीषण गोलीबारी में कम से कम चार आतंकवादी और एक सैनिक मारा गया.

सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी.

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने बुधवार को पंजगुर और नौशकी जिलों में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है. पंजगुर में, हमलावरों ने दो स्थानों से सुरक्षा बलों के शिविर में प्रवेश करने की कोशिश की, जबकि नौशकी में उन्होंने फ्रंटियर कोर (एफसी) पोस्ट में घुसने का प्रयास किया था, जिसका ‘माकूल जवाब दिया गया.’

सेना की मीडिया इकाई ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘दोनों हमलों का माकूल जवाब दिया गया..’

आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी और एक सैनिक की मौत हो गई. एक अधिकारी हमले में घायल हो गया. अभी भी ‘रुक-रुककर गोलीबारी’ जारी है.

इससे पहले, फ्रंटियर कोर के एक प्रवक्ता ने पंजगुर और नौशकी स्थित शिविरों के पास दो विस्फोट होने की पुष्टि की थी, जिसके बाद भीषण गोलीबारी शुरू हुई.

बीएलए ने एक बयान जारी कर इन हमलों की जिम्मेदारी ली. अलगाववादी संगठन ने हाल ही में सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों पर हमले बढ़ा दिए हैं.

एपी मनीषा निहारिका शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments