scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशएशियाई विकास बैंक ने विकासशील देशों में वैक्सीन वितरण के लिए दिए 2.03 करोड़ डॉलर

एशियाई विकास बैंक ने विकासशील देशों में वैक्सीन वितरण के लिए दिए 2.03 करोड़ डॉलर

एडीबी के विकासशील सदस्यों को यह कोष वैक्सीन से संबंधित स्वास्थ्य प्रणाली के आकलन और इसे लोगों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की तैयारियों के लिए उपलब्ध होगा.

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं. एडीबी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो.

एडीबी के विकासशील सदस्यों को यह कोष वैक्सीन से संबंधित स्वास्थ्य प्रणाली के आकलन और इसे लोगों तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की तैयारियों के लिए उपलब्ध होगा.

एडीबी के महानिदेशक (सतत विकास एवं जलवायु परिवर्तन विभाग) वूचांग उम ने कहा, ‘‘एशिया और प्रशांत ने काफी हद तक कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए अच्छा काम किया है. अब इसके टीके को सुरक्षित, दक्ष, समानता वाले तरीके से उपलब्ध कराना इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में अगला मोर्चा है.’’

उन्होंने कहा कि तकनीकी सहयोग के जरिये नवोन्मेषी शीत श्रृंखला और वैक्सीन की निगरानी करने वाली प्रौद्योगिकियों को प्रत्साहन दिया जाएगा.

share & View comments