दुबई, 16 मई (भाषा) भारत-कुवैत के सांस्कृतिक संबंधों के 250 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कुवैत में अगले हफ्ते आयोजित एक प्रदर्शनी में बहुमूल्य कलाकृतियों, पांडुलिपियों, दस्तावेजों, दुर्लभ पुस्तकों और अन्य अहम चीजों का प्रदर्शन किया जाएगा।
कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि ‘रिहला-ए-दोस्ती: भारत-कुवैत संबंध के 250 वर्ष’ प्रदर्शनी 19 मई से कुवैत के राष्ट्रीय पुस्तकालय में शुरू होगी। 20-24 मई तक जनता के लिए खुली यह प्रदर्शनी सहयोग और साझा विरासत को उजागर करेगी, जिसमें शुरुआती व्यापार मार्गों से लेकर राजनीति, संस्कृति और विकास में समकालीन सहयोग तक का विवरण होगा।
दूतावास ने कहा कि प्रदर्शनी में अमूल्य कलाकृतियों, पांडुलिपियों, दस्तावेजों, दुर्लभ पुस्तकों, व्यक्तिगत पत्रों, सिक्कों, भारतीय मुद्रा (1961 तक कुवैत में कानूनी मुद्रा) के प्रदर्शन के माध्यम से भारत और कुवैत के समृद्ध इतिहास को दिखाया जाएगा।
यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय संस्कृति, कला एवं साहित्य परिषद (एनसीसीएएल), कुवैती हेरिटेज सोसायटी, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार और भारतीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही है।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.