scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमविदेशसिंगापुर में सेना प्रमुख नरवणे ने द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

सिंगापुर में सेना प्रमुख नरवणे ने द्वितीय विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

सिंगापुर, चार अप्रैल (भाषा) भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने सोमवार को सिंगापुर में क्रानजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान कर्तव्य निभाते हुए शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि दी।

यह स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सिंगापुर और मलाया को जापानी हमलावरों से बचाने के दौरान जान गंवाने वाले उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जो भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के निवासी थे।

भारतीय सेना के अतिरिक्त महानिदेशक (सार्वजनिक सूचना) ने ट्वीट कर कहा कि यात्रा के पहले दिन जनरल नरवणे ने सिंगापुर में क्रानजी युद्ध स्माकर का दौरा कर द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जनरल नरवणे द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और मजबूत करने के तौर-तरीकों का पता लगाने के लिए तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर हैं।

वह 4 से 8 अप्रैल तक सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान वहां के वरिष्ठ सैन्य असैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह सिंगापुर में कुछ सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे।

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments