scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमविदेशसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री के साथ वार्ता की

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीलंका के उप रक्षा मंत्री के साथ वार्ता की

Text Size:

कोलंबो, नौ जनवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से श्रीलंका की दो दिवसीय यात्रा के दौरान द्वीपीय देश के उप रक्षा मंत्री अरुणा जयशेखरा और श्रीलंकाई सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ वार्ता की।

सेना प्रमुख सैन्य सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से 7 से 8 जनवरी तक श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर थे।

भारतीय उच्चायोग ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करना, दोनों देशों की सेनाओं के जुड़ाव को बढ़ाना, मानवीय सहायता और आपदा राहत के लिए सहयोग करना और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग को सुदृढ़ करना था। यह क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता और स्थायी रक्षा साझेदारी के प्रति भारत और श्रीलंका की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

श्रीलंका के सेना मुख्यालय में जनरल द्विवेदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

उन्होंने श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो से बातचीत की।

पोस्ट में कहा गया है, ‘‘इस अवसर पर सैन्य वाहन, एम्बुलेंस और प्रशिक्षण सिमुलेटर भी सौंपे गए, जिससे रक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच अटूट मित्रता को और मजबूती मिली।’’

सेना प्रमुख ने 1987 से 1990 तक श्रीलंका में शांति अभियानों के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने भारतीय शांति सेना स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments