scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमविदेशअमेरिकी सिख सुपरहीरो पर बनी एनिमेटेड लघु फिल्म दयालुता और समावेशिता पर डालती है प्रकाश

अमेरिकी सिख सुपरहीरो पर बनी एनिमेटेड लघु फिल्म दयालुता और समावेशिता पर डालती है प्रकाश

Text Size:

न्यूयॉर्क, पांच दिसंबर (भाषा) फिल्म निर्माता और शेफ विकास खन्ना व ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा की लघु फिल्म ‘अमेरिकन सिख’ समावेशिता, दयालुता, लचीलेपन पर प्रकाश डालती है।

अमेरिकी सिख सुपरहीरो पर बनी इस लघु फिल्म का निर्देशन रेयान वेस्ट्रा ने किया है तथा खन्ना और मोंगा इसके कार्यकारी निर्माता हैं।

खन्ना और मोंगा ने इस साल लघु वृतचित्र ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था।

अमेरिकी मूल के पगड़ीधारी सिख विश्वजीत की सच्ची कहानी पर बनी ‘अमेरिकन सिख’, 10 मिनट से भी कम समय की है।

खन्ना ने यहां अपने आवास पर लघु फिल्म के विशेष प्रदर्शन के मौके पर कहा, “मैंने सिखों में हमेशा सुपरहीरो को देखा हैं।”

उन्होंने रेखांकित किया कि आपदा और कठिन समय में मदद करने वालों में सिख हमेशा अग्रणी होते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें गुरुद्वारों में हमेशा आश्रय, भोजन, प्यार, देखभाल और अपनेपन की भावना मिली है।

अमृतसर में जन्मे खन्ना ने कहा, ‘तो मेरे लिए इस (फिल्म) से जुड़ना बेहद, बेहद स्पष्ट था।’

उन्होंने कहा, ‘हमें लोगों को बताना होगा कि हम कौन हैं – यह रेस्तरां, किताबें, टीवी, वृत्तचित्र, फिल्मों के माध्यम से हो सकता है।’

भाषा साजन पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments