scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशअमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को वित्त मंत्री चुना

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को वित्त मंत्री चुना

येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी.

Text Size:

वाशिंगटन : अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने फेडरल रिजर्व की पूर्व अध्यक्ष जैनेट येलेन को वित्त मंत्री पद के लिए चुना है. सत्ता हस्तांतरण की योजना के जानकार एक व्यक्ति के मुताबिक अब येलेन बाइडन की आर्थिक नीतियों को आकार और दिशा देने में निर्णायक भूमिका निभाएंगी.

येलेन वित्त जगत की एक प्रतिष्ठित शख्सियत हैं. वित्त विभाग की कमान संभालने वाली वह प्रथम महिला होंगी.

बाइडन की योजना से परिचित एक व्यक्ति ने येलेन के नामांकन की पुष्टि की है.

इससे पहले भी परिपाटी को तोड़ते हुए येलेन फेडरल रिजर्व की पहली महिला अध्यक्ष बनी थीं. उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े बैंक की कमान 2014 से 2018 तक संभाली थी.

बाद में वह बाइडन के प्रचार अभियान की सलाहकार बनीं.

येलेन बाइडन की अहम सलाहकार तथा उनके आर्थिक एजेंडे की प्रवक्ता भी होंगी.पदभार संभालने के बाद उन्हें महामारी के कारण कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था की चुनौती का सामना भी करना पड़ेगा.

share & View comments