scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमविदेशFAA में गड़बड़ी के कारण 1,300 उड़ाने रद्द - वाइट हाउस ने कहा, 'साइबर हमले का कोई सबूत नहीं'

FAA में गड़बड़ी के कारण 1,300 उड़ाने रद्द – वाइट हाउस ने कहा, ‘साइबर हमले का कोई सबूत नहीं’

उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं.

Text Size:

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि पायलटों और अन्य कर्मियों को हवाई मुद्दों के बारे में अलर्ट करने वाली एक प्रणाली में तकनीकी खराबी आने के मामले में किसी साइबर हमले के कोई सबूत नहीं हैं. तकनीकी खराबी आने के चलते अमेरिका में सैकड़ों विमानों का परिचालन रोक दिया गया था.

उड़ानों पर नजर रखने वाली कंपनी ‘फ्लाइट अवेयर’ के अनुसार इस खराबी के कारण घरेलू, अमेरिका आने तथा यहां से जाने वाली 9,500 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जबकि 1,300 उड़ाने रद्द की गईं.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘फिलहाल साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है. राष्ट्रपति ने परिवहन मंत्रालय को कारणों की पूरी जांच करने और इसके बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है. प्रतिदिन हवाई सफर करने वाले अमेरिकियों की सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता है.’

उन्होंने कहा, ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वे सुरक्षित हों. यह राष्ट्रपति, परिवहन मंत्रालय खास तौर पर एफएए की शीर्ष प्राथमिकता है. हम कारणों के बारे में जानना चाहते हैं ताकि ऐसा दोबारा न हो.’

एफएए ने ट्वीट किया, ‘हम नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) सिस्टम आउटेज के मूल कारण का पता लगाने के लिए गहन समीक्षा जारी रखे हुए हैं. हमारे प्रारंभिक कार्य ने क्षतिग्रस्त डेटाबेस फ़ाइल में आउटेज का पता लगाया है. इस समय, साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है.’

परिवहन मंत्री पेटे बटिगिएग ने कहा कि उन्होंने मूल कारणों को जानने के लिए एक प्रक्रिया का निर्देश दिया है और आगे की कार्रवाई के संबंध में कुछ सिफारिशें भी की हैं.

एफएए ने ट्वीट जारी कर कहा कि हम इस मुद्दे के कारणों का पता लगाने के लिए लगन से काम कर रहे हैं और इस तरह के व्यवधान को फिर से होने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: अमेरिका के FAA कंप्यूटर सिस्टम खराबी के कारण सभी उड़ानें रद्द,1200 से अधिक फ्लाइट प्रभावित


share & View comments