scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमविदेशअमेरिका ने रूस में विपक्षी नेता की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्ती की निंदा की

अमेरिका ने रूस में विपक्षी नेता की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सख्ती की निंदा की

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी अलेक्सी नवलनी को 17 जनवरी जर्मनी से मास्को लौटने पर गिरफ्तार किया गया था, जिनकी रिहाई की हो रही है मांग.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिका ने रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और पत्रकारों के खिलाफ रूसी अधिकारियों द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की आलोचना की है.

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक और धुर विरोधी नवलनी को 17 जनवरी जर्मनी से मास्को लौटने पर गिरफ्तार किया गया था. जर्मनी में पांच महीने से उनका इलाज चल रहा था. नवलनी ने रूस सरकार पर उनको जहर देने का आरोप लगाया है.

अमेरिका के विदेश विभाग ने रूस के अधिकारियों से कहा कि नवलनी की तत्काल व बिना शर्त रिहाई के लिये अपने वैश्विक अधिकारों का इस्तेमाल करने पर हिरासत में लिए गए सभी लोगों को फौरन रिहा किया जाए.

रूस में बड़े पैमाने पर चल रहे प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘रूस से हमारी मांग है कि अलेक्सी नवलनी को जहर देने के मामले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा जांच में वह पूरा सहयोग करे और अपने यहां रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के बारे में विश्वसनीय जानकारी दे.’

उन्होंने कहा, ‘आज की घटनाओं से पहले, रूस की सरकार ने अभिव्यक्ति की आजादी तथा शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकारों को दबाने के प्रयास किए, उसने प्रदर्शन के आयोजकों को प्रताड़ित किया, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को धमकाया और ऐसे लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया जो प्रदर्शनों में शामिल हो सकते थे.’

प्राइस ने कहा कि इसके पहले, रूस में वर्षों तक सख्त पाबंदियां रहीं, नागरिक संस्थाओं, स्वतंत्र मीडिया और राजनीतिक विपक्षियों के खिलाफ दमनकारी कार्रवाई की गई.

गौरतलब है कि रूसी पुलिस ने शनिवार को सरकार के धुर विरोधी अलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था.

प्राइस ने कहा कि रूस समेत हर कहीं मानवाधिकारों की रक्षा के लिए अमेरिका अपने सहयोगियों और साझेदारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

share & View comments