scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशइस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने ट्रंप की पश्चिम एशिया योजना खारिज की

इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने ट्रंप की पश्चिम एशिया योजना खारिज की

संगठन ने 'सभी सदस्य देशों से इस योजना को लागू नहीं करने या इसे किसी भी तरह से लागू करने के अमेरिकी प्रशासन के प्रयासों में सहयोग नहीं देने की अपील की.'

Text Size:

जेद्दा (सऊदी अरब): इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) ने पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को सोमवार को खारिज कर दिया और अपने 57 सदस्य देशों से इसे लागू नहीं करने में मदद की अपील की.

दुनिया भर में 1.5 अरब मुस्लिमों से अधिक का प्रतिनिधित्व करने वाले इस्लामी देशों के विश्व व्यापी संगठन ने एक बयान में कहा कि संगठन ‘इस अमेरिकी-इजराइली योजना को खारिज करता है’ क्योंकि यह फलस्तीनी लोगों की न्यूनतम आकांक्षाओं एवं कानूनी अधिकारों को पूरा नहीं करती और शांति प्रक्रिया के संदर्भ की शंतों के विरुद्ध है.

संगठन ने ‘सभी सदस्य देशों से इस योजना को लागू नहीं करने या इसे किसी भी तरह से लागू करने के अमेरिकी प्रशासन के प्रयासों में सहयोग नहीं देने की अपील की.’

share & View comments