scorecardresearch
Friday, 10 May, 2024
होमविदेशडोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस के दो वकील भी महाभियोग जांच के दायरे में

डोनाल्ड ट्रंप के साथ वाइट हाउस के दो वकील भी महाभियोग जांच के दायरे में

ट्रंप अमेरिका के इतिहास में महाभियोग का सामना करने वाले तीसरे राष्ट्रपति बन सकते हैं.

Text Size:

वाशिंगटन : यूक्रेन के नेता के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फोन कॉल का ब्यौरा देते हुए एक सरकारी परिपत्र (मेमो) पेश करने के बारे में चर्चा से करीबी तौर पर जुड़े वाइट हाउस के दो वकील भी अमेरिकी संसद की महाभियोग जांच के दायरे में आ गये हैं.

ट्रंप का यह फोन कॉल एक ऐसे कंप्यूटर से किया गया था, जो मुख्य रूप से गोपनीय कार्रवाई से जुड़े दस्तावेजों के लिये सुरक्षित हैं.

महाभियोग अभियोजकों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन को अगले हफ्ते बयान देने के लिये तलब किया है.

अभियोजक दो अन्य राजनीतिक नियुक्तियों -जॉन एसेनबर्ग और माइकल एलिस का भी बयान चाहते हैं. एसेनबर्ग राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख वकील हैं जबकि एलिस राष्ट्रपति के सहायक अधिवक्ता हैं.

महाभियोग जांच ट्रंप के उस फोन कॉल की छानबीन कर रही है जिसके तहत उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर जेलेंस्की से सहयोग मांगा था.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दरअसल, ट्रंप ने जेलेंस्की से 2016 के चुनाव में डेमोक्रेट और पूर्व उप राष्ट्रपति जो बिडेन की जांच करने को कहा था.

वहीं, वर्ष 2020 के चुनाव में पुन: निर्वाचित होने के लिए मदद देने के एवज में यूक्रेन से मदद मांगने के मामले के चलते ट्रंप अमेरिका के इतिहास में महाभियोग का सामना करने वाले तीसरे राष्ट्रपति बन सकते हैं.

share & View comments