scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान से अब तक 82 हजार से अधिक लोगों को निकाल चुका है अमेरिका: एंटनी ब्लिंकन

अफगानिस्तान से अब तक 82 हजार से अधिक लोगों को निकाल चुका है अमेरिका: एंटनी ब्लिंकन

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान सरकार के पतन के बाद 14 अगस्त को वहां से करीब 6000 अमेरिकी नागरिक निकलना चाहते थे.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका ने काबुल से अभी तक 82,000 से अधिक लोगों को निकाला है और केवल पिछले 24 घंटे में ही करीब 19,000 लोगों को निकाला गया है, जो विश्व इतिहास में हवाई मार्ग द्वारा चलाए गए ‘सबसे बड़े’ निकासी अभियानों में से एक है.

ब्लिंकन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि अमेरिका समर्थित अफगानिस्तान सरकार के पतन के बाद 14 अगस्त को वहां से करीब 6000 अमेरिकी नागरिक निकलना चाहते थे. पिछले 10 दिनों में करीब 4500 अमेरिकियों को उनके निकट रिश्तेदारों के साथ निकाला गया है.

विदेश मंत्री ने कहा, ‘14 अगस्त से अभी तक 82,300 से अधिक लोगों को सुरक्षित काबुल से निकाला गया है. मंगलवार से बुधवार के बीच 24 घंटे में ही करीब 19000 लोगों को अमेरिकी सेना तथा गठबंधन में शामिल देशों के 90 विमानों के जरिए निकाला गया. केवल अमेरिका ही इतनी जटिलताओं के बीच इस स्तर पर अभियान को अंजाम दे सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘यह विश्व इतिहास में हवामार्ग से चलाए गए सबसे बड़े निकासी अभियानों में से एक है…पिछले 24 घंटे में हमने करीब 500 अमेरिकियों से संपर्क किया है और उन्हें हवाई अड्डे तक सुरक्षित कैसे पहुंचा जाए इस संबंध में जानकारी दी है.’

उन्होंने कहा कि अमेरिका बाकी बचे करीब 1000 लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.

इससे पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा था कि 12 दिनों तक सैन्य विमानों से अमेरिकियों को निकालने के अभियान के बावजूद अब भी करीब 1,500 अमेरिकी अफगानिस्तान में मौजूद है.


यह भी पढ़ें: आतंकी हमले की आशंका से ऑस्ट्रेलिया- UK ने नागरिकों को किया सतर्क, काबुल हवाई अड्डे से दूर रहने की दी सलाह


 

share & View comments