(ललित के झा)
वाशिंगटन, 15 जनवरी (भाषा) निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को देशवासियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा कि अमेरिका उनके चार साल के कार्यकाल के दौरान बीते एक सदी की सबसे भयानक महामारी और महामंदी के बाद के सबसे बड़े आर्थिक संकट से उबरते हुए अधिक मजबूत, समृद्ध और सुरक्षित बनकर उभरा।
बाइडन ने कहा, “इतिहास आपके हाथ में है। सत्ता आपके हाथ में है। अमेरिका का विचार आपके हाथ में है। हमें बस भरोसा बनाए रखना है और याद रखना है कि हम कौन हैं। हम अमेरिका हैं और जब हम एकजुट होकर काम करते हैं, तो ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जो हमारी क्षमता से परे है।”
उन्होंने कहा, “चार साल पहले की सर्दी, संकट और संभावनाओं दोनों से भरी हुई थी। हम पिछली एक सदी की सबसे भयानक महामारी, महामंदी के बाद के सबसे बुरे आर्थिक संकट और गृह युद्ध के बाद हमारे लोकतंत्र पर सबसे बड़े हमले की चपेट में थे। लेकिन हम अमेरिकी के रूप में एक साथ आए और हमने इससे बहादुरी से उबरे। हम अधिक मजबूत, अधिक समृद्ध और अधिक सुरक्षित बनकर उभरे।”
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर बाइडन (82) का चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप (78) देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
बाइडन पिछले साल अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे। उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। हालांकि, नवंबर में संपन्न चुनाव में उन्हें रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पत्र में बाइडन ने कहा, “आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है और हमने रिकॉर्ड 1.66 करोड़ नयी नौकरियां पैदा की हैं। वेतन बढ़ा है। महंगाई लगातार घट रही है। श्वेत और अश्वेत समुदाय के बीच संपत्ति का अंतर 20 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। हम अपने पूरे देश (शहरी, उपनगरीय, ग्रामीण और जनजातीय समुदायों) का पुनर्निर्माण कर रहे हैं। विनिर्माण अमेरिका में वापस आ रहा है। हम सेमीकंडक्टर उद्योग सहित विज्ञान और नवाचार में फिर से दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “हम वरिष्ठ नागरिकों के लिए दवा की कीमतों में कमी लाने में सफल रहे हैं। आज अमेरिका में पहले से कहीं अधिक लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा है। मैंने युद्ध में जहरीले तत्वों के संपर्क में आए लाखों सैनिकों और उनके परिवारों की मदद करने वाले सबसे महत्वपूर्ण कानूनों में से एक पर हस्ताक्षर किए। मैंने अब तक के सबसे महत्वपूर्ण जलवायु कानून और लगभग 30 वर्षों में पहले प्रमुख बंदूक सुरक्षा कानून पर भी हस्ताक्षर किए। आज हिंसक अपराधों की दर बीते 50 साल के सबसे निचले स्तर पर है।”
बाइडन ने कहा, “अमेरिका एक ऐसा विचार है, जो किसी भी सेना से अधिक मजबूत और किसी भी महासागर से ज्यादा विशाल है। यह दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली विचार है।”
उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्हें 50 वर्षों से अधिक समय तक अमेरिका की सेवा करने का मौका मिला।
बाइडन ने कहा कि उन्होंने अपना दिल और आत्मा राष्ट्र को समर्पित कर दी और बदले में अमेरिकी जनता ने भी उन पर खूब प्यार और आशीर्वाद बरसाया।
भाषा
पारुल देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.