scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमविदेशऑस्ट्रेलिया में महिला से रेप का आरोप, दनुष्का गुनाथिलाका श्रीलंका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड

ऑस्ट्रेलिया में महिला से रेप का आरोप, दनुष्का गुनाथिलाका श्रीलंका क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सस्पेंड

आरोपी क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया में महिला से एक डेटिंग एप के जरिए मिले थे, मामले में शिकायत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Text Size:

कोलंबो (श्रीलंका): टी 20 विश्व कप 2022 के दौरान रविवार को ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप में बल्लेबाज को गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुनाथिलाका को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा क्रिकेट के सभी रूपों से निलंबित कर दिया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति ने राष्ट्रीय खिलाड़ी दनुष्का गुनाथिलाका को ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न करने और गिरफ्तार होने की जानकारी के बाद उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है.

श्रीलंका क्रिकेट ने इस तरह के किसी भी व्यवहार के लिए अपनी ओर से ‘जीरो टॉलरेंस’ के रुख पर जोर दिया है और कथित अपराध की जल्द से जल्द जांच करने के लिए उचित कार्रवाई करने का वादा किया है.

बयान में कहा गया है, ‘इसके अलावा, श्रीलंका क्रिकेट कथित अपराध की तुरंत जांच के लिए जरूरी कदम उठाएगा. ऑस्ट्रेलिया में अदालत के नतीजे पर, दोषी पाए जाने पर उक्त खिलाड़ी को दंडित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट इस बात पर जोर देना चाहता है कि किसी खिलाड़ी द्वारा इस तरह के किसी भी आचरण के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाता है और घटना की निष्पक्ष जांच करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा.’

रविवार की सुबह बलात्कार के कथित आरोप में सिडनी में दानुष्का गुनाथिलाका को गिरफ्तार किया गया था. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, यह गिरफ्तारी सिडनी के केंद्रीय बिजनेस जिले में टीम के होटल से एक 29 वर्षीय महिला की कथित यौन शोषण शिकायत पर की गई थी.

‘एक ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से कई दिनों तक उसके साथ संवाद करने के बाद महिला उस व्यक्ति से मिली थी; आरोप है कि उसने 2 नवंबर, 2022 की शाम को उसका यौन उत्पीड़न किया. विशेषज्ञ पुलिस ने कल रोज बे में एक पते पर अपराध स्थल की जांच की. आगे की पूछताछ के बाद, एक 31 वर्षीय व्यक्ति को सिडनी के ससेक्स स्ट्रीट के एक होटल में आज (रविवार, 6 नवंबर, 2022) सुबह 1 बजे से कुछ समय पहले गिरफ्तार किया गया. ESPNcricinfo के हवाले से न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने बताया.

एसएलसी का फैसला आने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर गुनाथिलका को सोमवार को यहां एक स्थानीय अदालत में सुनवाई के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया गया.

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुनाथिलाका सोमवार को डाउनिंग सेंटर लोकल कोर्ट में सुररी हिल्स सेल से वीडियो लिंक के जरिए पेश हुए. जब उनके वकील आनंद अमरनाथ ने जमानत अर्जी दी, तो उन्हें हथकड़ी पहनाई गई और उन्होंने ग्रे टी-शर्ट, नीली जींस और पेटी पहन रखी थी.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने सोमवार को अदालत के बाहर अमरनाथ के हवाले से कहा, ‘निश्चित रूप से, हम सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन पर विचार कर रहे हैं … और यह जल्द से जल्द किया जाएगा. स्पष्ट रूप से वह निराश होगा.’

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण, गुनाथिलाका को शुरू में ही टी 20 विश्व कप से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्हें लाइनअप में डाल दिया गया लेकिन टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में बने रहे. वह नवंबर 2015 में क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से, आठ टेस्ट, 47 एकदिवसीय और 46 टी 20 आई में श्रीलंका के लिए खेल चुके हैं.

अपने अंतिम ग्रुप मैच में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड से हारने के बाद, श्रीलंका रविवार को टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.


यह भी पढे़ं: कन्नौज की लड़की का बलात्कारी ‘साइकोपैथ’, कई नाबालिगों की ‘हत्या, यौन-उत्पीड़न’ कर चुका है


 

share & View comments