scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमविदेशअहमदाबाद के रिवरसाइड स्कूल ने नवाचार के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार जीता

अहमदाबाद के रिवरसाइड स्कूल ने नवाचार के लिए विश्व का सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार जीता

Text Size:

लंदन, चार नवंबर (भाषा) गुजरात के एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय विद्यालय, रिवरसाइड स्कूल को शिक्षा के प्रति छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए शनिवार को लंदन में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार-2023 के विजेताओं में नामित किया गया।

अहमदाबाद स्थित रिवरसाइड स्कूल को दुनियाभर के चार अन्य विजेता स्कूलों के साथ ‘नवाचार’ श्रेणी में 50,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया।

पांच पुरस्कारों के विजेताओं को एक विशेषज्ञ निर्णायक अकादमी द्वारा कठोर मानदंडों के आधार पर चुना गया, जिसमें नवाचार, सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण कार्रवाई, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और स्वस्थ जीवन का समर्थन करने की श्रेणियों में विजेताओं के बीच 250,000 अमेरिकी डॉलर समान रूप से वितरित किया गया।

भाषा पारुल अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments