scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमविदेशऑस्ट्रेलिया में समाचार के भुगतान के लिए फेसबुक और न्यूज कॉर्प के बीच हुआ समझौता

ऑस्ट्रेलिया में समाचार के भुगतान के लिए फेसबुक और न्यूज कॉर्प के बीच हुआ समझौता

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने करीब तीन सप्ताह पहले एक कानून पारित किया था, जिसके तहत डिजिटल कम्पनियों का खबरें दिखाने के लिए भुगतान करना अनिवार्य हो गया है.

Text Size:

कैनबरा: फेसबुक और ‘न्यूज कॉर्प’ ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में खबर के वास्ते भुगतान करने के लिए नया समझौता करने की घोषणा की.

ऑस्ट्रेलिया की संसद ने करीब तीन सप्ताह पहले एक कानून पारित किया था, जिसके तहत डिजिटल कम्पनियों का खबरें दिखाने के लिए भुगतान करना अनिवार्य हो गया है.

न्यूयॉर्क स्थित ‘न्यूज कॉर्प’ विशेष तौर पर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में समाचार देता है.

उसने कहा कि उसने फेसबुक के साथ कई साल का एक समझौता किया है.

यह समझौता गूगल के साथ पिछले महीने किए गए समझौते से मिलता-जुलता है.

न्यूज कॉर्प ने एक बयान में कहा कि ‘स्काई न्यूज ऑस्ट्रेलिया’, न्यूज कॉर्प ऑस्ट्रेलिया की सहायक कम्पनी है और उसने भी एक नया समझौता किया है जो मौजूदा फेसबुक समझौते पर आधारित है.

इससे पहले, फेसबुक ने तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों ‘प्राइवेट मीडिया’, ‘स्वाट्ज मीडिया’ और ‘सोलस्टिक मीडिया’ के साथ आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए थे.

फेसबुक ने एक बयान में कहा था कि वाणिज्यिक समझौते के संदर्भ में अगले 60 दिन में पूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: पलानीस्वामी को जयललिता या MGR बनने की जरूरत नहीं, उन्हें पता है कि सत्ता में कैसे बने रहना है


 

share & View comments