scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशतालिबान महिलाओं की शिक्षा, नौकरियों के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया मुश्किल घड़ी में मदद करे : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री

तालिबान महिलाओं की शिक्षा, नौकरियों के लिए प्रतिबद्ध, दुनिया मुश्किल घड़ी में मदद करे : अफगानिस्तान के विदेश मंत्री

मुत्तकी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि तालिबान सरकार सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहती है और अमेरिका से उसे कोई समस्या नहीं है.

Text Size:

काबुल: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने एक साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान का नया शासक तालिबान, महिलाओं तथा लड़कियों की शिक्षा तथा नौकरियों के लिए सैद्धांतिक रूप से प्रतिबद्ध है. साथ ही, उन्होंने देश के लाखों लोगों की जरूरत की इस घड़ी में मदद करने के लिए दुनिया से ‘दया एवं सहानुभूति’ दिखाने की अपील की.

मुत्तकी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि तालिबान सरकार सभी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहती है और अमेरिका से उसे कोई समस्या नहीं है.

उन्होंने अमेरिका और अन्य देशों से 10 अरब डॉलर की उस राशि को जारी करने की अपील की, जिस पर 15 अगस्त को तालिबान के अफगानिस्तान को अपने कब्जे में लेने के बाद देश में तेजी से सैन्य हमले बढ़ने और अमेरिका समर्थित राष्ट्रपति अशरफ गनी के अचानक, गुप्त रूप से देश छोड़ देने के बाद रोक लगा दी गई थी.

 

share & View comments