scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमविदेशअफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ा, काबुल में तालिबान की पकड़ मजबूत

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मुल्क छोड़ा, काबुल में तालिबान की पकड़ मजबूत

तालिबान ने कहा कि वह शहर के बाहरी इलाके में कुछ घंटे बिताने के बाद रविवार रात को काबुल में और भीतर प्रवेश करेगा.

Text Size:

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी देश छोड़कर चले गए हैं. यह जानकारी दो अफगान अधिकारियों ने दी.

अधिकारियों में से एक पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई के कार्यालय से और दूसरा अफगान सुरक्षा परिषद का एक सहयोगी है. दोनों ने बताया कि गनी रविवार को देश छोड़कर चले गए.

अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे पत्रकारों को जानकारी मुहैया कराने के लिए अधिकृत नहीं थे.

गनी अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदुल्ला मोहिब और एक अन्य दूसरे करीबी सहयोगी के साथ देश से बाहर चले गए. अभी यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि वे कहां गए हैं.

इस बीच, तालिबान ने कहा कि वह शहर के बाहरी इलाके में कुछ घंटे बिताने के बाद रविवार रात को काबुल में और भीतर प्रवेश करेगा.


यह भी पढ़ें: डर और निराशा के बीच उम्मीद की डोर थामे मजार-ए-शरीफ पर तालिबान के कब्जे के 2 दिन पहले कैसा था यहां का नजारा


 

share & View comments